Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

K.L Mehta College की N.S.S छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत रैली का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 सितंबर: दयानंद महिला महाविद्यालय में एन.एस.एस यूर्निट द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली अभियान का उद्वेश्य स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत  को लेकर रहा और साथ ही रैली फॉर रीर्वस  से भी सम्बंधित रहा। रैली का शुभारंभ अध्यक्षा डॉ० विमल मेहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में सेल्फ फाइनेंस निदेशक शुभ मेहता उपास्थित रही।
इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ० वंदना मोहला, एन.एस.एस यूनिट प्रभारी अल्का सत्या,  सुदेश कुमारी के अतिरिक्त श्वेता आर्या,  कोमल मल्होत्रा एवं अन्य प्रधानाचार्य इस रैली में शामिल रही।
इस एन.एस.एस रैली में छात्राओं ने महाविद्यालय से बी.के. चौक तक स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत  को लेकर जागरूकता फैलाने हेतू नारे लगाए। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से अपने भाव अभिव्यक्त किए।


Related posts

स्ट्राइव स्कीम के तहत सरकार औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिस को ट्रेनिंग देने हेतु प्रयासरत: संजीव शर्मा

Metro Plus

Escorts और MCF फरीदाबाद में बनाएंगे बेंगलौर से बढिय़ा बायोडायवर सिटी और ऑक्सी पार्क

Metro Plus

भारतीय सेना की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये देंगी लता मंगेशकर

Metro Plus