Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

K.L Mehta College की N.S.S छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत रैली का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 सितंबर: दयानंद महिला महाविद्यालय में एन.एस.एस यूर्निट द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली अभियान का उद्वेश्य स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत  को लेकर रहा और साथ ही रैली फॉर रीर्वस  से भी सम्बंधित रहा। रैली का शुभारंभ अध्यक्षा डॉ० विमल मेहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में सेल्फ फाइनेंस निदेशक शुभ मेहता उपास्थित रही।
इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ० वंदना मोहला, एन.एस.एस यूनिट प्रभारी अल्का सत्या,  सुदेश कुमारी के अतिरिक्त श्वेता आर्या,  कोमल मल्होत्रा एवं अन्य प्रधानाचार्य इस रैली में शामिल रही।
इस एन.एस.एस रैली में छात्राओं ने महाविद्यालय से बी.के. चौक तक स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत  को लेकर जागरूकता फैलाने हेतू नारे लगाए। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से अपने भाव अभिव्यक्त किए।



Related posts

ABVP ने छात्र संघ चुनावों में चारों पदों पर अपना परचम लहराया

Metro Plus

डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित मेयर व पार्षदों पर दर्ज हो सकती है संगीन धाराओं में एफआईआर !

Metro Plus

Delhi Scholars International School में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की और भी ध्यान दिया जा रहा है: जसलीन कौर

Metro Plus