Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

K.L Mehta College की N.S.S छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत रैली का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 सितंबर: दयानंद महिला महाविद्यालय में एन.एस.एस यूर्निट द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली अभियान का उद्वेश्य स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत  को लेकर रहा और साथ ही रैली फॉर रीर्वस  से भी सम्बंधित रहा। रैली का शुभारंभ अध्यक्षा डॉ० विमल मेहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में सेल्फ फाइनेंस निदेशक शुभ मेहता उपास्थित रही।
इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ० वंदना मोहला, एन.एस.एस यूनिट प्रभारी अल्का सत्या,  सुदेश कुमारी के अतिरिक्त श्वेता आर्या,  कोमल मल्होत्रा एवं अन्य प्रधानाचार्य इस रैली में शामिल रही।
इस एन.एस.एस रैली में छात्राओं ने महाविद्यालय से बी.के. चौक तक स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत  को लेकर जागरूकता फैलाने हेतू नारे लगाए। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से अपने भाव अभिव्यक्त किए।


Related posts

संत निरंकारी सत्संग भवनों में आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर का 451 लोगों ने लाभ उठाया

Metro Plus

सीबीएसई नियमों का पालन ना करने पर हो सकती है प्राईवेट स्कूल वालों को सजा

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल के बच्चे बड़े होनहार हैं: राजेश नागर

Metro Plus