Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
सराय ख्वाजा/फरीदाबाद, 27 अक्तूबर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के पहले दौर के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मास्टर टेऊनर पंचकूला एस.एस.ए. से गयालाल, अमित व बी.आर.सी पूर्वा के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता एवं जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जॉन एंबुलैंस बिग्रेड अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति अर्थात एस.एम.सी अध्यापकों, अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के सामूहिक सहयोग से विद्यालय में व्यवस्था, शिक्षण और अन्य सुविधाओं तथा आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक कारगर व सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में मास्टर टेऊनर के रुप में पंचकूला एस.एस.ए से गयालाल ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व उपस्थित अध्यापकों को उन के दायित्वों से अवगत करवाया तथा उन्हें रिसोर्सफु ल बनने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर गयालाल ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों से नियमित रुप से विद्यालय में होने वाले कार्यो व होमवर्क के बारे में भी चर्चा करें, उन्होनें अध्यापकों को बच्चों का मित्र बनने के लिए और विद्यालय के लिए छोटे-छोटे संसाधनों को उपलब्ध करवाने के लिए कहा। मास्टर टेऊनर अमित व बी.आर.सी पूर्वा द्वारा सी डब्लू एस.एन. बच्चों का विशेष ध्यान एवं सतर्कता रखनें के लिए परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक ने रविंद्र कुमार मनचंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता रेणु शर्मा, ब्रहम्देव यादव, मौलिक मुख्याध्यापक ईश कुमार और बिजेंद्र सिंह एवं अन्य सभी एस.एम.सी सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम को सफल बनानें के लिए आभार व्यक्त करते हुए शिक्षण व्यवस्था को सरल व प्रभावी बनाने की जरुरत पर बल दिया।


Related posts

गर्भवती महिलाओं का खर्च अब उठाएगी सरकार! देखें क्यों?

Metro Plus

FMS का छात्र आदर्श सिंह जूनियर शूटिंग विश्व कप में चयनित

Metro Plus

अग्र महिला वाहिनी द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव

Metro Plus