महाराजा अग्रसेन विवाह समिति 5 नवंबर को कराएगी 18वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 नवंबर: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा रविवार, 5 नवंबर को 50 जोड़ों का 18वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। एनआईटी स्थित होटल शहनाई में आयोजित एक प्रेस वार्ता मेंं यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि समिति के महासचिव संजीव कुशवाहा के अनुसार अग्रसेन भवन सैक्टर-19 से 50 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर बारात दोपहर 2 बजे चलकर बैंड-बाजे, भगवानों की सुंदर झाकियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से होती हुई दशहरा मैदान सैक्टर-16 में पहुंचेगी जहां हिन्दु रीति-रिवाज के साथ जयमाला व फेरे कराए जाएंगे।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से समिति के कोषाध्यक्ष मनोहरलाल सिंघल, उप-प्रधान तेजपाल गर्ग, संयोजक युगल मित्तल, संरक्षक मुकेश गर्ग, सचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, प्रचार सचिव पं० मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।