Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनदिल्लीफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

थैलासीमिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए देशभर के सेलिब्रेटी करेंगे रैम्प वॉक शौ

रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के सहयोग से फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया कर रही है 25 नवम्बर को मेगा Walk for a Cause चैरिटी रैम्प वॉक शो का आयोजन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 नवंबर: थैलासीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से जुझ रहे बच्चों को बचाने तथा लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए शहर में एक रैम्प वॉक शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रैम्प वॉक शो में विभिन्न फील्ड से देशभर के सेलिब्रेटी भाग लेकर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के प्रेजिडेंट मुकेश अग्रवाल के सहयोग से फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था द्वारा एक बहुत बड़े स्तर पर थैलासीमिया बीमारी के बारे में जागरूकता व शिक्षा अभियान के तहत पहले चरण में संस्था द्वारा एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में 25 नवंबर को सायं 5 बजे इस मेगा Walk for a Cause ए चैरिटी रैम्प वॉक शो किया जाएगा। इस शो में देश-विदेश के मशहूर मॉडल्स, फैशन डिजाइनर्स, चाटर्ड एकाउंटेंट्स, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, मैनजमेंट प्रोफेसशनल्स, एयरोप्लेन पायलट्स, फार्मूला कार रेसर्स, टेलीविजन न्यूज एंकर, वकील, उधमी व समाजसेवी थैलासीमिक बच्चों के साथ रैम्प वॉक करेंगें।
इस शौ में विशेष रूप से अंजना श्रीवास्तव, अर्पिता दुआ, रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के प्रधान नवीन गुप्ता, बबिता चौधरी, चीना नंदा, दीपिका चावला, कविता बिष्ट, कविता चावला, कविता मोटवानी खैर उल्लनिसा शाह, मीनाक्षी तलवार, मृदूला खत्री, मुक्ता चोपड़ा, नीनू आनंद, नीता अनेजा, नेहा सैनी, निधि नंदराजोग, पिंकी तालुकदार, पूजा बंसल, पूजा भुटानी, पूजा दुआ, पूजा ठाकुर, प्रिया सैनी, प्रियंका गर्ग, प्रियंका, रचना श्रीवास्तव, राखी खंडूरी, रश्मि सचदेवा, रीमा धवन, रेशम चावला, ऋचा भनोट, रितु कालरा, रुचिका ढींगरा, संदीप कौर, सीमा गुम्बर, शालिनी मैत्री, शेलका शर्मा, शैली सिंह, शिखा शर्मा, शिरीन सिंह, शिवनगिनी मंडल, श्वेता शर्मा, सिल्की, शीलू, स्नेहा शर्मा, सोनिया शर्मा, सोनम चावला, सोनिया, सरिता कालिया, सोनू सिंह, सरबोनी चटर्जी, तबस्सुम हक, तारू सैनी, तृप्ति सिंघल सोमानी, वृंदा साहनी, सुनीता जाखड़, बहार चावला, तमन्ना सेठी, सुनीति शर्मा, राधिका कोहली, डॉ. विकास दुआ, डॉ. विनीता दुआ, डॉ. हेमंत अत्री, डॉ. साक्षी सिंह, डॉ. सचिन मनोचा, डॉ. दिव्या, डॉ. विजेंदर गोयल, डॉ. दिव्या गोयल, डॉ अमित भाटिया, डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉ. पुनिता हसीजा, डॉ. ललित हसीजा, डॉ. नमिता सिंह, डॉ अमित गुप्ता, डॉ सोनल गुप्ता, अलोक मित्तल आई.पी.एस., निधि मित्तल, रविंद्र सिंह शेखावत, मुकेश अग्रवाल, शशी अग्रवाल, शम्मी बंसल, अंजलि बंसल, नवदीप चावला, अमिता चावला, एच.के. बत्रा, प्रीति बतरा, एस.एस. बांगा, मीनू बांगा, नरेश वर्मा, मधु वर्मा, जगदीश सहदेव, सरोज सहदेव, मनोहर पुनियानी, प्रियंका सूद, राहत भाटिया, भर्ती भाटिया, राज भाटिया, राकेश भाटिया, दिनेश कपूर, गगन सहगल, स्वेता सहगल, दीपक भसीन, दिनेश रघुवंशी, डॉ. अंजू मुंजाल, प्रीति माटा, तरुण गुप्ता, प्रवेश मालिक, टीम खुशी एक एहसास, टीम लिटिल हैंड्स, टीम हेल्पिंग हैंड्स, टीम मिशन जाग्रति, शंकर साहनी बॉलीवुड सिंगर, फोटोग्राफर्स एसोसिएशनए के लोग शिरकत कर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे।
संस्था के इस महत्वपूर्ण कदम का स्वागत करते हुए फरीदाबाद के लगभग सभी रोटरी क्लब, इंडियन मेडीकल एसोसिएसन फरीदाबाद चैप्टर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से कई जाने माने अस्पताल, लायंस क्लब, डीएवी शताब्दी कॉलेज, इनर व्हील क्लब व शहर की लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं ने इस अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के भी शुभ सन्देश प्राप्त हो चुके है।
संस्था के सदस्य मदन चावला ने बताया कि देश के नौजवान लड़के-लड़कियों को थैलासीमिया के प्रति जागरूक व शैक्षिक करने की आज खास जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो ग्लैमरयुक्त तरीका अपना रहे हैं ताकि युवाओं का मनोरंजन भी हो सके और वो थैलासीमिया जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जरूरी जानकारी अर्जित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सकें।
संस्था के प्रधान रविंद्र डुडेजा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा थैलासीमिया करियर का टेस्ट नि:शुल्क करने के लिये रजिस्ट्रेशन किये जायेंगें व जरूरतमंद लोगों के लिये संस्था लगभग 1200 रूपये में होने वाले इस टेस्ट की बिल्कुल मुफ्त सुविधा देगी।
देशभर में मशहूर फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था पिछले 21 वर्षों से निरन्तर थैलासीमिक बच्चों के लिये बिल्कुल मुफ्त दवाईयों व रक्त का प्रावधान करती आ रही है। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये उन्हें साल में एक दो बार आउटडोर ट्रिप्स पर भी ले जाया जाता है।
मीडिया के माध्यम से संस्था के सभी पदाधिकारी व सहयोगी समाज के हर वर्ग से श्री डुडेजा ने यह प्रार्थना की है कि वो इस मुहिम से जोर-शोर से जुडें ताकि आने वाले समय में किसी के घर में कोई थैलासीमिक बच्चा ना पैदा हो।


Related posts

FMS के छात्रों ने पुलिस स्टेशन का भ्रमण कर थाने के कार्यप्रणाली को जाना।

Metro Plus

मारवाड़ी युवा मंच ने विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यालय में लगाया वाटर कूलर

Metro Plus

पिछले साल 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था

Metro Plus