मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद,11 दिसम्बर: सोहना रोड़ स्थित शहर की अग्रणी समाज सेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसायटी के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में 11 दिव्यांग व स्ट्रीट चिल्ड्रन को स्कूल यूनिफार्म वितरित की गई। यह विशेष यूनिफार्म पंजाब के जालंधर की समाजसेवीका सरदारनी मंजीत कौर के सौजन्य से प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेड कॉस सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया के कर कमलों द्वारा बच्चों को बांटी गई। इस अवसर पर दिव्यांग व स्ट्रीट चिल्ड्रन ने देशभक्ती पर आधारित गीतों पर आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांग व स्ट्रीट चिल्ड्रन को उचित शिक्षा देकर समाज की मुख्य धारा में लाना समस्त समाज की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा समाजसेविका रेखा शर्मा ने संस्था की गतिविधियों पर रोशनी डालते हुए बताया कि संस्था में 19 दिव्यांग बच्चों को अक्षम से सक्षम बनाने हेतु सफलता पूर्वक प्रयासरत है और स्ट्रीट चिल्ड्रन को प्राईमरी शिक्षा दी जा रही है और इसके अतिरिक्त गरीब लड़कियों को स्वालम्बी बनाने हेतु सिलाई व ब्यूटी पॉलर का प्रशिक्षण दिया जाता है संस्था की सभी गतिविधियां नि:शुल्क होती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.बी. कथूरिया ने संस्था की गतिविधियों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवी संगठन और सरकार मिलकर कार्य करें तो समाज का विकास तेजी से होगा।
इस अवसर पर आरपी हंस, एनके भल्ला, गुरनाम सिंह विर्दी, तिलक राज बहल, दाऊजी सिंह, आईसी सिंघल, कैलाश चन्द, सुनीता शर्मा, रितिक शर्मा, विजय मलिक आदि उपस्थित थे। आइसी सिंघल प्रसिद्व उद्यमी व समाजसेवी द्वारा सभी बच्चों को मिठाई व कापियां बांटी गई।
previous post