Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

दिनेश रघुवंशी के समधी Dr. B.S. Dahiya की प्रार्थना सभा रविवार, 17 दिसम्बर को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 दिसंबर: सुप्रसिद्व कवि एवं समाजसेवी दिनेश रघुवंशी के समधी डॉ०बी.एस. दहिया (67) की प्रार्थना सभा रविवार, 17 दिसम्बर को रखी गई है। पेशे से चिकित्सक रहे डॉ०बी.एस. दहिया सैक्टर-8 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से बतौर मेडिकल सुपरिडेंटट रिटायर हुए थे। उनकी प्रार्थना सभा सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में दोपहर दो से तीन बजे तक रखी गई है।
गौरतलब रहे कि बड़े ही सौम्य स्वभाव के डॉ०बी.एस. दहिया शहर में अपने कुशल व्यवहार के चलते अपनी एक अलग ही पहचान रखते थे। एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी डॉ०बी.एस. दहिया के सुपुत्र तरूण दहिया को कवि दिनेश रघुवंशी की सुपुत्री शारवी रघुवंशी ब्याही हुई हैं। डॉ० दहिया अपने परिवार मेंं अपनी धर्मपत्नी डॉ० कमला चौधरी, जोकि नेहरू कालेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं, सुपुत्री नितिका दहिया, पुत्र तरूण दहिया व पुत्रवधु शारवी दहिया रघुवंशी को छोड़कर गए हैैं।
डॉ०बी.एस. दहिया के निधन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, ललित नागर, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, भाजपा नेता राजेश नागर, यशवीर नागर, पुलिस कमिश्रर डॉ०हनीफ कुरेशी, एडीसी जितेन्द्र दहिया, सहित देश-प्रदेश व जिले के राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, शिक्षाविद्व डॉ.सुभाष श्योराण, रावल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन सी.बी. रावल, नरेन्द्र परमार, जाट समाज के प्रधान जेपीएस सांगवान, महासचिव एच.एस.मलिक, जितेन्द्र चौधरी, नेहरू कॉलेज के सभी अध्यापन व गैर-अध्यापन स्टॉफ, शिक्षा जगत आदि की हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त करते किया है।


Related posts

31 मार्च के बाद नहीं भरी जा सकेगी पिछले साल की इंकम टैक्स रिटर्न:भारद्वाज

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया एनसीबी का दौरा

Metro Plus

मल्होत्रा ने कहा, केंद्र सरकार का 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज उम्मीद के मुताबिक नहीं।

Metro Plus