मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 7 जनवरी: जैसे कि मैट्रो प्लस ने आपको पहले ही अवगत करा दिया था कि हरियाणा सरकार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा सकती है, वैसा ही हुआ। हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रदेश के खराब मौसम का हवाला देते हुए सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
गौरतलब रहे कि मैट्रो प्लस ने हाल ही में खबर प्रकाशित की थी कि लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए सरकार 8 जनवरी के बाद अभी 16 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां ओर आगे बढ़़ा सकती है।