Metro Plus News
दिल्लीहरियाणा

E-Way Bill का ट्रायल आज से हुआ शुरू

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली,18 जनवरी: वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के अंतर्गत ट्रांसपोर्टस के लिए आज से ही ई-वे बिल का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस साल से ही अपने सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने के लिए ई-वे बिल की आवश्यकता होगी। इस प्रावधान को 1 फरवरी से लागू किया जाना है और इसका आईटी नेटवर्क अभी तैयार किया जा रहा है।
जीएसटी परिषद ने 16 दिसंबर को अपनी बैठक में पूरे देश में 1 जून 2018 तक ई-वे बिल को देशभर में लागू किए जाने का फैसला किया था। आपका कन्फ्यूजन मिटाने के लिए बता दें कि देश के तमाम राज्यों के भीतर वस्तुओं के आवागमन के लिए ई-वे बिल 1 फरवरी को लागू कर दिया जाएगा वहीं राज्यों के अंतर्गत यानी राज्य के ही भीतर ई-वे बिल 1 जून से लागू कर दिया जाना है। यानी अगर राज्य के भीतर भी कोई ट्रांसपोर्टर एक निश्चित दूरी से ज्यादा तक के लिए अपने सामान को इधर से उधर भेजता है तो उसे भी ई-वे बिल की जरूरत होगी।
क्या है ई-वे बिल
अगर किसी वस्तु का एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर राज्य के भीतर मूवमेंट होता है तो सप्लायर को ई-वे बिल जनरेट करना होगा। अहम बात यह है कि सप्लायर के लिए यह बिल उन वस्तुओं के पारगमन ट्रांजिट के लिए भी बनाना जरूरी होगा जो जीएसटी के दायरे में नहीं आती हैं।
क्या होता है ई-वे बिल में
इस बिल में सप्लायर, ट्रांसपोर्ट और ग्राही(Recipients)की डिटेल दी जाती है। अगर जिस गुड्स का मूवमेंट एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर एक ही राज्य के भीतर हो रहा है और उसकी कीमत 50,000 रुपए से ज्यादा है तो सप्लायर आपूर्तिकर्ता को इसकी जानकरी जीएसटीएन पोर्टल में दर्ज करानी होगी।
कितनी अवधि के लिए वैलिड होता है यह बिल
यह बिल बनने के बाद कितने दिनों के लिए वैलिड होता है। यह भी निर्धारित है। अगर किसी गुड्स, (वस्तु) का मूवमेंट 100 किलोमीटर तक होता है तो यह बिल सिर्फ एक दिन के लिए वैलिड होता है। अगर इसका मूवमेंट 100 से 300 किलोमीटर के बीच होता है तो बिल 3 दिन, 300 से 500 किलोमीटर के लिए 5 दिन, 500 से 1000 किलोमीटर के लिए 10 दिन और 1000 से ज्यादा किलोमीटर के मूवमेंट पर 15 दिन के लिए मान्य होगा।
विक्रेता को देनी होगी जानकारी
इस बिल के अंतर्गत विके्रता (वस्तु के बेचने वाला)को जानकारी देनी होगी की वो किस वस्तु को बेच रहा है। वहीं खरीदने वाले व्यक्ति को जीएसटीन पोर्टल पर जानकारी देनी होगी कि उसने या तो गुड्स को खरीद लिया है या फिर उसे रिजेक्ट कर दिया है। हालांकि अगर आप कोई जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आपने वस्तु को स्वीकार कर लिया है।
Accident (दुर्घटना) होने की सूरत में क्या होगा
मान लीजिए जिस व्हीकल से सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाया जा रहा है वह अगर किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो इस सूरत में आपको सामान दूसरे व्हीकल में ट्रांसफर करने के बाद एक नया बिल जनरेट करना होगा।
कैसे काम करेगा ई-वे बिल
जब आप विक्रेता ई-वे बिल को जीएसटीएन पोर्टल पर अपलोड करेंगे तो एक यूनीक ई-वे नंबर ईबीएन जनरेट होगा। यह सप्लायर, ट्रांसपोर्ट और ग्राही(Recipients) तीनों के लिए होगा।
एक ट्रक में कई कंपनियों का सामान
मान लीजिए अगर किसी एक ट्रक में कई कंपनियों का सामान जा रहा है तो ट्रांसपोर्टर को एक कंसालिडेटेड बिल बनाना होगा। इस बिल के अंदर सारी कंपनियों के सामान की अलगद-अलग डिटेल होनी चाहिए।


Related posts

भाजपा छोड़ महिलाओं ने थामा आप का दामन

Metro Plus

Indian National Congress pays tribute to the Iron Lady of India, Indira Gandhi on her birth anniversary today.

Metro Plus

कावड़ यात्रा को लेकर कावडिय़ों के लिए प्रशासन के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं? देखें!

Metro Plus