Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Grand Columbus International में छात्रों ने देशभक्ति के गीत, नृत्य व टॉक-शो कर मनाया गणतंत्र दिवस

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 जनवरी: ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलित द्वारा किया गया। छात्रों ने गीत, नृत्य व टॉक-शो द्वारा इस दिन की महत्ता का सुंदर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा पुरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए बहुत ही स्वाभिमान का दिन है क्योंकि इसी दिन स्वतंत्र भारत का नया संविधान अपनाकर नए युग का सूत्रपात किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें इसकी महत्ता को समझना चाहिए। हमें अपने अधिकारों की जानकारी तो है परंतु हमें देश के प्रति अपने कत्र्तव्य याद दिलाने पड़ते हैं। अगर हर भारतीय अपना कत्र्तव्य जिम्मेदारी से निभाए तो भारत अहम् देश कहलाएगा। इस दिन हमें देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों तथा डॉ० भीमराव अंबेडकर एवं उनके सहयोगियों के अथक प्रयास को सदा याद रखना चाहिए। संविधान द्वारा निश्चित नियमों का सच्चे मन से सम्मान करना चाहिए। विद्यालय के निदेशक सुरेश ने छात्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने देश के प्रति अपने कत्र्तव्यों को सदैव याद रखकर अपने देश के सम्मान को बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम बड़े उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया गया।

 


Related posts

तिकोना पार्क ऑटो मार्किट ने लिया निर्णय, हर सोमवार ऑटो मार्किट रहेगी बंद

Metro Plus

नए राशन डिपो के लिए कैसे करें आवेदन? देखें!

Metro Plus

फरीदाबाद पुलिस महिला विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्या कर रही है? देखें!

Metro Plus