Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

उद्योगपति रोटेरियन आकाश बहल को पितृशोक, रस्म पगड़ी/उठाला बुधवार 7 मार्च को

मंगलवार शाम 7 से 8 बजे सेक्टर-14 में कोठी नंबर 57 निवास में शोक व्यक्त करने वालों के लिए बैठक

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट 
फरीदाबाद, 6 मार्च :शहर के युवा उद्योगपति एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के मेंबर आकाश बहल के पिताजी श्री पुरणलाल (74) अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर बीते रविवार 4 मार्च की रात करीब 11.00 बजे ब्रह्मलीन हो गए थे।
उनका रस्म पगड़ी/उठाला बुधवार 7 मार्च को सेक्टर- 15 के श्री सिंह सभा गुरुद्वारा में दोपहर 4 से 5 बजे रखा गया है। इससे पहले आज मंगलवार को शाम 7 से 8 बजे उनके सेक्टर-14 में कोठी नंबर 57 निवास में शोक व्यक्त करने वालों के लिए बैठक होगी।
श्री बहल अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला बहल, दो बेटों आकाश बहल व मोहनीश बहल तथा दो बेटियां संगीता अरोड़ा व सपना अरोड़ा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक श्री पुरणलाल पिछले काफी समय से बीमार चल रही थे। पिछले कुछ दिनों से उनका अपोलो हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था। रविवार रात उन्होंने अपने सेक्टर-14 के मकान नंबर 57 में करीब 11.00 बजे अपनी अंतिम सांस ली।
आकाश बहल के पिताजी के इस निधन पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, डॉ. सुभाष श्योराण, सुभाष जैन, अतुल देव सर्राफ, सुरेश चन्द्र, एस.पी. सिंह, महेंद्र सर्राफ, विजय गांधी, दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा, प्रेसिडेंट इलेक्ट सतीश फोगाट, संजय गर्ग, प्रमोद मैनी, संजय अत्री, अंकित अग्रवाल, सौरभ मित्तल, एच.के. गोयल, संजीव सूद, लवली पांचाल, संजीव आहूजा, संजय मेंदीरत्ता सहित विभिन्न रोटरी क्लब के मेंबर्स, उद्योग व शिक्षा जगत, राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।


Related posts

FMS Celebrated Gurupurab on the eve of Guru Nanak Jayanti

Metro Plus

…अब बडख़ल ओवरब्रिज पर भी फर्राटा भर सकेंगे वाहन: जनता के लिए खोला गया बडख़ल पुल

Metro Plus

भव्य समापन के साथ समाप्त हुआ मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट का 8वां सीजन: टीसीएस बनी 8वें सीजन की विजेता टीम

Metro Plus