मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च: सेक्टर-9 स्थित डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक तथा 9वीं और 11वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० ज्योति गुप्ता, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती आस्था गर्ग तथा एडमिशन इंचार्ज रीना भटनागर एवं डॉ० महिमा श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक लेने वाले विशिष्ट बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती राजकुमारी तथा परीक्षा नियंत्रक श्याम सुंदर शास्त्री भी उपस्थित रहे।