Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के एक पौधा अवश्य लगाए तभी देश प्रदूषणमुक्त होगा: शील मधुर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 अप्रैल: पर्यावरण रक्षा के लिए भोजपुरी अवधी समाज द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर सहित पूर्व महापौर सूबेदार सुमन, संस्था के प्रधान रामशंकर यादव, रमाकांत तिवारी चेयरमैन, प्रदीप गुप्ता संगठन मंत्री, शिवपूजन दुबे पूर्व प्रधान आदि ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाए।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों को एक पौधा अवश्य लगाना होगा तभी हमारा देश प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से देशभर में प्रदूषण फेल रहा है उससे हमारा सांस लेना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने सभी संस्थाओं से अपील की कि सभी मिलकर देश को प्रदूषणमुक्त करवाने में हमारा सहयोग दें। इससे हम देश को प्रदूषण से मुक्त करवा पाएंगे। हमें अभी से ही आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा की गंदगी न फैलायें और अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए।
इस अवसर पर चेयरमैन रमाकांत तिवारी ने भी विश्वास दिलाया कि हम देश को प्रदूषण से मुक्त अवश्य करवाएंगे और इसमें चाहे हमें सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेना पड़े।
इस मौके पर चंद्रशेखर यादव, ए.डी. के चौबे, संजीव खुश्वाहा, बालेश्वर कुशवाहा, बद्रीप्रसाद, राजेश सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। 



Related posts

जंगली महादेव मंदिर में छठ पूजा की तैयारी जोरों-शोरों से की जा रही है

Metro Plus

हरियाणा के विकास ने बदल दी दिल्ली चुनाव की दिशा: राजेश नागर

Metro Plus

साईकल यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी द्वारा करवाई गई पुष्प वर्षा ने सतरंगी छठा बिखेरी

Metro Plus