Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

मम्मी-पापा 7 साल का बेटा और ये नन्ही गुडय़िा चंद सेकंड में खत्म हो गया ये हंसता खेलता परिवार

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
दिल्ली,13 अप्रैल: दिल्ली में प्रीतमपुरा के पास कोहाट एनक्लेव में देर रात एक फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चंद सेकंड्स में ही पूरी बिल्डिंग में फैल गई। हादसे में एक परिवार के पति पत्नी समेत दो बच्चे जिंदा जल गए। हादसे में बिल्डिंग में खड़ी गाडियां भी पूरी तरह से जल गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पापा 7 साल का बेटा और ये नन्ही गुडय़िा चंद सेकंड में खत्म हो गया,ये हंसता खेलता परिवार। जिस परिवार के चारों सदस्यों की मौत हुई वो बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर पर रहते थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान पति राकेश पत्नी टीना सात साल के बच्चे दिव्यांशु और तीन साल की श्रेया के रूप मे की। राकेश नागपाल का चांदनी चौक में कपड़े का बिजनेस था। वो यहां बिल्डिंग नंबर 484 में रहते थे।
बिल्डिंग के लोगों का आरोप है कि अगर दिल्ली फायर सर्विस की टीम जल्दी आ जाती तो आग इतना भयानक रूप नहीं लेती। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे इलेक्ट्रिक मीटर से शुरू हुई। गार्ड ने धुंआ देखकर बिल्डिंग का अलार्म बजा दिया। जिसे सुनकर पूरी बिल्डिंग के लोग नीचे आ गए। लेकिन नागपाल परिवार नीचे नहीं आ पाया। जिसके बाद जब दिल्ली फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची,तो परिवार के चारों सदस्यों की लाशें मिली। जिन्हें सीढय़िों के जरिए नीचे उतारा गया। आग में 10 बाइक भी जलकर खाक हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर राकेश नागपाल और उनका परिवार अलार्म के बाद नीचे क्यों नहीं आ पाया।


Related posts

सब्जी मंडी में हो रही है सब्जियों की ब्लैक मार्किटिंग, लोग सचेत रहें।

Metro Plus

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के लिए किन लोगों ने दाखिल किए नामांकन पत्र? देखें!

Metro Plus

करण दलाल ही दे सकते हैं भाजपा के गुर्जर को मात: राकेश तंवर

Metro Plus