Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विकास कार्यों, जनसेवा और प्रकृति सेवा के साथ मनाया जन्मदिन

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद,पलवल;26 अप्रैल:जन्मदिन सिर्फ उपहारों से खास नहीं होता। बल्कि हमारी संस्कृति में मानव सेवा और जीव सेवा करते हुए जब आप बाकी दिनों से भी ज्यादा मेहनत करते हो तो जन प्रतिनिधि के नाते सबसे ज्यादा संतुष्टि महसूस होती है। इसी संदेश के साथ उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने अपना जन्मदिन मनाया। श्री सिद्ध दाता आश्रम के पीठा धीश जगदगुरू स्वामी पुरूषोतमाचार्य से आशीर्वाद लिया और पौधा रोपण कर उन्होने सभी को पर्यावरण बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया। साढ़े सात करोड़ की लागत से किया एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में विपुल गोयल ने हॉकी खिलाडय़िों के लिए साढ़े सात करोड़ की लागत से एस्ट्रो टर्फ का शिलान्यास किया । इस मौके पर खिलाडय़िों ने विपुल गोयल को जन्मदिन की बधाईयां दी। विपुल गोयल ने महिला हॉकी खिलाडय़िों से ही एस्ट्रो टर्फ का शिलान्यास करवाया। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में सेक्टर-12 और सीही गांव में एस्ट्रो टर्फ का कार्य पूरा होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होने कहा कि उन्हे खुशी है कि जन्मदिन पर खिलाडय़िों को इतनी बड़ी सौगात देने का अवसर उन्हे मिला है। उन्होने कहा कि उनकी यही कामना है कि फरीदाबाद से भी कोई ध्यानचंद निकले जो देश को हॉकी में विश्व चैंपियन बनाए।
पलवल में भी विपुल गोयल ने किया 10 रूपये में भरपेट भोजन की कैंटीन का शुभारंभ अपने जन्मदिन पर पलवल के सरकारी अस्पताल में जरूरत मंदो को सस्ते भोजन की सौगात देते हुए विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय का शुभारंभ किया। फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल के बाद विपुल गोयल के मार्ग निर्देशन में फरीदाबाद नव चेतना ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय की ये दूसरी शाखा है। जिसमें 5 रूपये में छोले चावल और 10 रूपये में रोटी,चावल 2 सब्जियां और सलाद वाली थाली उपलब्ध रहेगी। विपुल गोयल ने कहा कि अपने जन्मदिन पर मानव कल्याण के इस कार्य की प्रेरणा उन्हे पंडित दीनदयाल उपाध्याय से मिली है जिन्होने अंत्योदय के संस्कार बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए। उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए फरीदाबाद की तरह वो पलवल की कैंटीन का भी दौरा करते रहेंगे। उन्होने कहा कि अगर सक्षम लोगों का साथ मिला तो हरियाणा के दूसरे जिलों में भी वो इस तरह के भोजनालय खोलने का काम जरूर करेंगे। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह संचालक पवन जिंदल ने लोगों को सस्ता और उत्तम गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाने के लिए विपुल गोयल की दिल खोलकर तारीफ की । उन्होने कहा कि हर पेट को अन्न मिलेगा और हर मन प्रसन्न होगा तभी सच्चा अंतोदय होगा। इसीलिए सभी सक्षम लोगों को विपुल गोयल की इस पहल का अनुसरण करना चाहिए।
पलवल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय के उद्घाटन के साथ विपुल गोयल ने अस्पताल में पलवल जिले के लिए खसरा एवं रूबेला टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ किया। जिसके तहत जिले के 9 महीने से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर विपुल गोयल ने छोटे बच्चों को अपनी गोदी में लेकर पोलियो ड्रॉप भी पिलाई।
पलवल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय के शुभारंभ के मौके पर विपुल गोयल ने हजारों की संख्या में वाटर हैंगिग पॉट भी वितरित किए । उन्होने सभी लोगों से गर्मियों में पक्षियों के पानी पीने के लिए बर्तन रखने की भी अपील की। उन्होने कहा कि पक्षियों की सेवा हमारी संस्कृति है। प्रकृति और पशु पक्षियों की सेवा करके ही हम खुद को बचा सकते हैं। इस मौके पर पलवल और फरीदाबाद जिले के कई गांवों के सरपंचों उद्योगपतियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विपुल गोयल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

 

 

 

 


Related posts

गुर्जर ने विकास कार्यों के लिए की करोड़ों रूपये की घोषणा

Metro Plus

Women’s Power ने रक्तदान शिविर लगा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया, महिलाओं और पुलिसकर्मियों ने भी किया रक्तदान।

Metro Plus

प्रशासनिक अनदेखी के चलते लुप्त होती ऐतिहासिक इमारतें!

Metro Plus