Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सामुहिक पूर्वांचल सभा ने लीलावती सुमन को नारी गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अप्रैल: महिलाओं के सम्मान के लिए सामूहिक पूर्वांचल सभा द्वारा बडख़ल लेक पर एक महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्त) शील मधुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह में शहर के प्रथम मेयर रहे सूबेदार सुमन की बेटी लीलावती सुमन को सेंट्रल एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल ऑफ गवर्नमेंट की ट्रिब्यूनल कोर्ट ऑफ दिल्ली का सदस्य नियुक्त होने पर मुख्य अतिथि शील मधुर ने नारी गौरव सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान आर.सी. चौधरी ने समारोह में आये हुए अतिथिगणों का पुष्प देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शील मधुर ने उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज समाज में अपनी एक अलग ही पहचान रखती हैं। बेटियां आज किसी से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। कहते भी हैं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी का महिला का हाथ होता है चाहे वह मां हो, पत्नी हो, बीवी हो या फिर बहन। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश में सुधार ला सकता है तो वो महिला ही ला सकती हैं। इसलिए महिलाओं को आज आगे आना चाहिए। महिलाओं को घर में जो सम्मान मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं को हर घर मे सम्मान मिलना चाहिए।
शील मधुर ने कहा कि अगर हमें देश को आगे बढ़ाना है, नस्ल ठीक करनी है तो महिलाओं को टीचर के रूप में आगे आना चाहिए। लोगों को अपने पद के दुरुपयोग ना करते हुए मानवता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वो समाज में से उभरती प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म पर सम्मानित करना चाहिए।
इस अवसर पर सूबेदार सुमन ने अपनी बेटी लीलावती सुमन से कहा कि वो गरीबों की मुफ्त सेवा करें ताकि पैसे के अभाव में कोई परेशान ना रहे।
इस अवसर पर महंत कैलाशनाथ, इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, सुरजीत पटेल, ए.के.सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए। मंच संचालन प्रोफेसर आर.एन. सिंह ने किया। पंडित रमाकांत तिवारी ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में दिल्ली हाईकोर्ट के वकील एल.के. पासी, आर.के. अरोड़ा, बॉक्सिंग कोच शिव सिंह, राजेंद्र गोयल, सौरभ तथा विमल पासी मौजूद थे।


Related posts

रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट बने TRF Trustee सुशील गुप्ता

Metro Plus

कैसिनो प्रकरण: OYO होटल मालिक विजय मावई और कर्ण फरार!

Metro Plus

Savitri Polytechnic में डांडिया उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया

Metro Plus