Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

SRS का डॉयरेक्टर राजेश सिंघला धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार, कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 मई: शहर की एक विवादास्पद बिल्डर कंपनी एसआरएस और उसके डायरेक्टर अनिल जिंदल व उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने राजेश सिंगला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
थाना शहर एनआईटी में 8 मई, 2017 को एफआईआर नं०-179 के तहत दर्ज हुए इस मुकदमे के मुताबिक पलवल निवासी मोहनलाल गुप्ता के पुत्र प्रवीण गुप्ता (हिंदू अन डिवाइडेड फैमिली. एचयूएफ के कर्ता) ने एसआरएस रीयल इस्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर लि०, उसके सीएमडी अनिल जिंदल, राजेश सिंघला और एसआरएस ऑटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लि० के माध्यम से एसआरएस टॉवर में कमर्शल यूनिट नंबर 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 और 35 खरीदी थी। 12 जून, 2014 को इसके लिए चैक से 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया था और कब्जा ले लिया था।
आरोप है कि एसआरएस ने इन यूनिट्स के अलॉटमेंट के कुछ दिन बाद षडयंत्र रचते हुए श्री गुप्ता को चिकनी-चुपड़ी बातों में लगाकर मै० आकृति ग्लोबल कंपनी और उसके डायरेक्टर प्रमोद कुमार के माध्यम से ये यूनिट किराए पर ले लिए। फिर अनिल जिंदल और राजेश सिंघला ने अपनी ही सहयोगी कंपनी मै० लेटेस्ट आईटी सॉल्यूशन्स कंपनी जो पहले मै० एसआरएस आईटी सॉल्यूशन कंपनी थी के माध्यम से अगस्त 2014 में तीन साल बाद 1 करोड़, 68 लाख, 75 हजार रुपये में वापस खरीद लेने का झांसा दिया। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 50 हजार रुपये का भुगतान श्री गुप्ता को कर उनसे एग्रीमेंट साइन करवा लिया।
कंपनी ने सितंबर 2016 में एसआरएस ने किराया देना बंद कर दिया। तीन महीने बीतने के बाद भी जब किराया नहीं मिला तो करार के मुताबिक श्री गुप्ता अपनी संपत्ति वापस लेने के लिए स्वतंत्र थे। श्री गुप्ता जब अपनी संपत्ति को देखने एसआरएस टॉवर गए तो वहां उन्हें यह देखकर धक्का लगा कि उनकी इन कमर्शल यूनिट्स की दीवारों को दोषियों ने तोड़ दिया है और उन दुकानों के साज-सज्जा को नुकसान पहुंचाया है। वहां दीवारों पर लगे बिजली के उपकरण भी गायब हैं। श्री गुप्ता के मुताबिक जब उन्होंने वहां मौजूद कंपनी के डायरेक्ट्र्स से इसकी शिकायत करनी चाही तो मौके पर मौजूद कंपनी के बाउंसरों ने उन्हें वहां से डरा कर खदेड़ दिया। श्री गुप्ता ने आरोप लगाया है कि ये सभी फर्म और लोग एक-दूसरे से मिले हुए हैं और जिसमें अनिल जिंदल और राजेश सिंगला इस षड्यंत्र के मुख्य रचनाकार हैं। राजेश सिंगला तो इन सभी करारों पर दस्तखत करने वाला व्यक्ति है।
राजेश सिंघला को आज न्यायधीश पूजा मेहरा की अदालत में पेश किया गया। जहां उसे पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।


Related posts

माता कूष्माडा ने ही की है संसार की रचना: जगदीश भाटिया

Metro Plus

बेटी बचाओ अभियान भारतीय महिला गौरव अवार्ड

Metro Plus

वैशाली बनी महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष, मुनेश जिला महासचिव

Metro Plus