मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 मई: लांयस क्लबस इंटरनेशनल, डिस्ट्रीक 321-ए-1 की गोल्डन ग्लैक्सी एंड रिजोर्ट फरीदाबाद में वर्ष 2018-19 की प्रिलीमिनरी केबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, डिस्ट्रीक गर्वनर (इलैक्ट) ने 2018-19 में होने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में सभी आए हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष व केबिनेट मैंबर्स को विस्तृत जानकारी दी। श्री खिल्लन ने बताया कि उनके मुख्य कार्यो में रक्तदान शिविर, साईट फस्ट, आई स्क्रीनिंग फॉर किड्स, आईस एंड ऑरगन डोनेशनस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, शूगर चैक कैंप आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आए हुए सभी लायंस क्लबस के पदाधिकारियों से आश्ववासन भी लिया कि वह इन सभी समाज हित के कार्यो में अपनी अहम भागीदारी निभायेंगे।
इस मौके पर आई स्क्रीनिंग माउंटिंग मशीन वैन का उद्वघाटन लायन तेजपाल खिल्लन, लायन विजय बुद्धिराजा, लायन बी.एम.शर्मा, लायन रवि मेहरा, लायन चमन लाल गुप्ता, लायन रमन गुप्ता, लायन आर.एन.ग्रोवर, लायन एम.एल.अरोड़ा, लायन नरगिस गुप्ता पूर्व जनपद अध्यक्षों व अन्य केबिनेट मैंबर्स द्वारा किया गया।
इस मौके पर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने बताया कि वह इस वर्ष संत सिंह अवार्ड देने के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना करेंगे जिसमें संत सिंह फैलो भी बनाए जायेंगे। वर्ष 2018-19 का स्लोगन होगा थींक पाजोटिव बी ओपटीमीस्टीक। लायन जसमीत सिंह को 10 से 15 लीओ क्लब बनाने की जिम्मेवारी लायन खिल्लन ने सौंपी। लायन संदीप कुमार डिस्ट्रिक केनिबेट सैक्रेटरी ने आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। लायन प्रदीप सिंघल डिस्ट्रिक केबिनेट कोषाध्यक्ष ने वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया व आंध्र बैंक न्यू दिल्ली में खाता खुलवाने की अनुमति मांगी जिस पर सभी ने स्वीकृति प्रदान की। लायन खिल्लन ने आने वाले वर्षो में सभी क्लब्सों ने 20 प्रतिशत मैम्बर बढ़ाने का आव्हान किया।
इस मौके पर सभी रिजन चेयरपर्सन लायन डॉ० कूलभूषण शर्मा, लायन योगेश गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन नरेन्द्र छाबड़ा, लायन अशोक धवन ने अपने-अपने रीजन के केबिनेट मैंबरों का विधिवत रूप से रजिस्ट्रैशन किया। लायन अनुपमा दीवान डिस्ट्रीक पीआरओ ने लायनवाद के कोड ऑफ कैडेन्टस पढें़। लायन एम.एल.अरोड़ा प्रथम उपजनपद अध्यक्ष ने सभी मैंबर्स को शपथ दिलवाई। लायन नरगिस गुप्ता उपजनद अध्यक्ष ने सभी का विधिवत रूप से धन्यवाद किया।
इस मौके पर लायन आर.के. चिलाना डिस्ट्रक एडवाईजर ने कहा कि वर्ष 2018-19 में लायन खिल्लन की अध्यक्षता में रिकार्ड तोड़ सर्विस प्रोजेक्ट होंगे सभी लायन में वर्ष को पहले से अधिक मेहनत करनी होगी।
इस कार्यक्रम में लायन बी.बी.खरबंदा, लायन जगदीश अग्रवाल, लायन वी.एस.कुकरेजा, लायन एस.के.मधोक, लायन कुसुम गुप्ता, लायन नरेन्द्र मित्तल, लायन संजीव दत्ता, लायन राजरानी थापर, लायन जे.एल.महेशवरी, लायन टी.एस.अरोडा, लायन जस्सर, लायन जे.पी.गुप्ता, लायन आर.के.बंसल, लायन आर.के.जग्गी, लायन जसमीत सिंह, लायन सतीश परनामी, लायन आर.के. गोयल, लायन आर.पी.हंस, लायन आर.के.गुप्ता, लायन विजय जयरथ सहित सैकड़ों लायन लीर्डस ने भाग लिया।
previous post