Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते अवैध पानी की बिक्री जोरों पर

मैट्रो प्लस से राजीव पराशर की रिपोर्ट
होडल, 25 मई: स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण शहर में जमीनी पानी का जमकर दोहन किया जा रहा है तथा बोतलों तथा जारों के माध्यम से लोगों को बिक्री किया जा रहा है। आर ओ के नाम पर पानी बिक्री करने वाले दुकानदारों के पास सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है। दुकानदारों द्वारा इस पानी को सरकारी कार्यालयों, शादी समारोह, दुकानों व घरों में पैसे लेकर धडल्ले से आपूर्ति किया जा रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन है कि इस बारे में सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है। हालांकि कभी जभी जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अवैध रूप से पानी बिक्री करने वालों पर छापेमारी की जाती है लेकिन दूसरे दिन से वही ढाक के तीन पात वाली कहावत साबित होती है। गर्मी की शुरुआत होते ही शहर में पानी बिक्री करने वाले दुकानदार प्लाटिक के जारों तथा बोतल बंद पानी को ब्रांडेड मार्का बताकर धडल्ले से बिक्री करना शुरु कर देते हैं। इस प्रकार के पानी बिक्रेताओं के पास सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मान्यता नहीं होती है। प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शहर में विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा मीठे व स्वच्छ पानी के नाम पर जार व बोतल बंद पानी की बिक्री धडल्ले से की जा रही है। अधिकांश सरकारी कार्यालयों के अलावा शादी समारोह, घरों, दुकानों तथा अस्पतालों तक में इस पानी को खुलेआम बिक्री किया जा रहा है। पानी बिक्री करने वाले दुकानदारों पर किसी प्रकार का लाईसेंस या सरकार से मान्याता नहीं है। उक्त दुकानदार ब्रांडेड मिनरल पानी के नाम पर पानी को जनता व कार्यालयों में आपूर्ति कर मनमर्जी का बिल वसूल रहे हैं। मजेदार बात यह है कि सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी पानी के बारे में सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधकर गला तर करके अपनी प्याज बुझा रहे हैं। आर ओ पानी बिक्री के नाम पर जहां शहर में जमीनी जल स्तर नीचा हो रहा है, वहीं पानी के प्लांट संचालक जमकर चांदी काट रहे हैं। इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल का कहना है कि नगर परिषदा द्वारा शीघ्र ही शहर के सभी वार्डों में आर ओ प्लांट लगाकर लोगों को स्वच्छ और मीठा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।



Related posts

Ten Years of Excellence, Modern DPS Scales Greater Heights

Metro Plus

Yes Bank लाएगा ऐसा ATM न कार्ड की जरूरत होगी, न पिन की

Metro Plus

आजादी के शहजादे संस्था ने स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती मनाई

Metro Plus