Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

बच्चों ने कैनवस पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
पलवल, 26 मई : पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान के सयुक्त तत्वाधान में बनचारी स्थित के.सी.एम. पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण, नेत्रदान और रक्तदान विषयों पर एक पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों नौनिहालों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर अनिल भारद्वाज पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, महावीर इंटरनेशनल पलवल उड़ान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की।
इस अवसर पर संयोजक विकास मित्तल ने बताया कि नेत्रदान और रक्तदान आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को लघु फिल्म दिखाकर एक मौखिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें साक्षी, प्रांजल, योगेश, सलोनी, नीतिन, ओमकार, आदि बच्चों ने सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम में आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांद रावत, दूसरा स्थान कीर्ति, तीसरा स्थान मनप्रीति, को मिला जबकि रेणु, हर्ष, चिराग, सौरव, कीस्ति जैन, पुजा भारद्वाज, खुशी सौरोत, आदि को सांत्वना पुरुस्कार मिला। कार्यक्रम में संस्थाओं के द्वारा विजेता बच्चों को पुरुस्कार देकर उनका होसला बढ़ाया गया। स्कूल प्रबन्धन के मैनेजिंग डॉयरेक्टर अनिल भारद्वाज ने दोनों संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कूल भविष्य में भी संस्थाओं के सहयोग सें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के डॉयरेक्टर देव भारद्वाज और प्रधानाचार्य सुनील आर्य का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर स्कूल के शिक्षकगण पदमा, कविता, सुरेन्द्र, लतेश, विमला, रुद्र, नारायण मित्तल, आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।



Related posts

रोटरी की डिस्ट्रिक कांफ्रेंस Confluence में बॉलीवुड सितारें, पत्रकार, रक्षा व सुरक्षा अधिकारी बढ़ाएंगे रोटेरियंस का ज्ञान

Metro Plus

Mark Daniel Maloney selected to be 2019-20 Rotary International President

Metro Plus

नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही। जानें क्यों?

Metro Plus