Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

MCF कमिश्नर ने दो सहायक अभियंताओं को लपेटा, नोटिस जारी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त मोहम्मद साईन ने आज निगम के दो सहायक अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन दोनों ही सहायक अभियंताओं पर आरोप है कि इन्होंने निगम क्षेत्र में डाली गई आप्टीकल फाईवर केवल तथा PNG लाईनों के जो बिल बनाए हैं वह नियमानुसार नहीं हैं जिससे निगम को करोडों रुपए का नुकसान हुआ है। निगमायुक्त ने इन दोनों ही सहायक अभियंताओ से सात दिन के अंदर-अदंर इन नोटिसों पर जवाव मांगा है।
निगम के सहायक अभियंता राजकुमार तथा ओ.पी. कर्दम को जारी नोटिस में निमायुक्त ने कहा है कि उन्होंने आप्टीकल फाईवर केवल डाले जाने के जो एस्टीमेट बिल बनाए हैं वह नियमानुसार नहीं है। निगमायुक्त ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि इन दोनों ही सहायक अभियंताओं ने मेनहाल का साईज 900 एम.एम. वाई 600 एम.एम. दर्शाया है जबकि यह संभव नहीं है। नियुमानाुसार यह साईज एक मीटर X एक मीटर का होना चाहिए चाहिए। निगमायुक्त ने नोटिस मे कहा है कि राजकुमार जोकि डिविजन तीन में सहायक अभियंता है उन्होंने जो बिल बनाया है वह एक लाख, 99 हजार, 491 रुपए का बनाया है जोकि सही मायने मे 6 लाख, 30 हजार, 675 रुपए का होना चाहिए।
इसी प्रकार से निगमायुक्त मोहम्मद साईन ने इसी डिविजन के सहायक अभियंता ओ.पी. कर्दम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि जो उन्होंने सेक्टर-22 में PNG डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पाईप लाईन डालने की इजाजत संबंधी बिल जमा कराया है वह भी नियमानुसार नहीं है। असल में सहायक अभियंता ने इसके लिए जो बिल बनाया है वह मात्र 29 लाख, 10 हजार, 411 रुपए का बनाया गया है जबकि HSIIDC के 17 जून, 2010 को जारी पत्र क्रमांक 878 के अनुसार यह राशि दो करोड, 11 लाख 30 हजार, 270 रुपए बननी चाहिए।
निगमायुक्त ने इन दोनों सहायक अभियंताओं को नोटिस जारी करते हुए सात दिन मे इसका जबाव मांगा है।


Related posts

जलभराव ने खोली भाजपा की स्मार्ट सिटी के दावों की पोल: विकास चौधरी

Metro Plus

बांके बिहारी सेवा धाम भक्ति आश्रम ने मनाया स्थापना दिवस

Metro Plus

SRS इंटरनेशनल स्कूल हर वर्ष कितनी बेटियों को देगा मुफ्त शिक्षा? देखें!

Metro Plus