Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एनआईटी-5 के निवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 फरवरी: एनआईटी न०-5 के निवासियों द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों को लेकर कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च एनआईटी स्थित र्चच से प्रारम्भ होकर बीके चौक पर सम्पन्न हुई।
कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए एनआईटी निवसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से धारा 370 खत्म करने की अपील की और कहा कि धारा 370 खत्म करने से देश में आतंकवाद की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने पुलवामा हमले पर दुख जताया और कहा कि उनकी संवेदनायें शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम इस क्रूर अपराध की कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले के अपराधियों और प्रायोजकों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
कैंडल मार्च में एनआईटी के निवासी पिंकी, स्वीटी, गिन्नी, हेमा, मोना, कमल, सुनील मल्होत्रा, हेमंत भाटिया, मानव, पकंज, डी.के. दीक्षित, हेमेन्द्र, मनीष, रोनक, रेखा आदि लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।



Related posts

आपके पासपोर्ट हुए रद्द, दोबारा बनवाना पड़ेगा पासपोर्ट!

Metro Plus

धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती, जानिए कहां और कैसे?

Metro Plus

विपक्ष के झूठे प्रोपगेंडा में न फंसकर अपने बच्चों के हित के लिए करें मतदान: विपुल गोयल

Metro Plus