Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 23 अक्तूबर:
तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया के प्रभाव को सरकार मान रही है लेकिन उन्हें मान्यता देने से परहेज कर रही है। सोशल मीडिया में समाचार लेखन एवं न्यूज पोर्टल से जुड़े के पत्रकारों ने संगठित होकर सरकार पर दबाव बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नीलम-बाटा रोड पर स्थित होटल आशीर्वाद में इक_े हुए पत्रकारों ने सर्वसम्मति से न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन किया है। इस मौके पर शहर के सोशल मीडिया के प्रमुख पत्रकार सौरभ भारद्वाज, नवीन गुप्ता, संजय चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, तिलक राज शर्मा, दीपक मुखी, नरेन्द्र शर्मा, दुष्यंत त्यागी, शकुन रघुवंशी, यश्वी गोयल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश गौतम, पूजा तिवारी, हसीन रहमानी व शिखा राघव मौजूद रहे।
बैठक में चर्चा हुई कि वर्तमान में सोशल मीडिया सबसे अधिक सक्रिय है। शहर में होने वाली प्रत्येक घटना की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकार प्रतिदिन लाखोंं पाठकों तक पहुंचा रहे हैं। सरकार, राजनैतिक संगठन और सामाजिक संगठन सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद सरकार सोशल मीडिया के पत्रकारों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। संगठन का प्रारूप तैयार करते हुए तय किया गया कि संगठन का दायर हरियाणा स्तर का होगा। इस अवसर पर इस नए संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें सौरभ भारद्वाज को प्रधान पद के लिए चुना गया। जबकि महासचिव पद के लिए नरेन्द्र शर्मा और कोषाध्यक्ष के लिए नवीन गुप्ता का चयन किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, संजय चतुर्वेदी व तिलक राज शर्मा, सचिव पद के लिए शिखा राघव, पूजा तिवारी, यश्वी गोयल तथा प्रचार सचिव के लिए योगेश गौतम के नाम का चयन किया गया। कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में शकुन रघुवंशी, दुष्यंत त्यागी, मुखी दीपक कथूरिया, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हसीन रहमानी को शामिल किया गया।20151023_165726-1


Related posts

आज से नोट बदलवाने वालों की उंगली पर लगाई जाएगी स्याही

Metro Plus

Union Minister for Steel Birender Singh visited residence of Mr. J P Malhotra President DLF Industries Association

Metro Plus

बडख़ल: दीपक मंगला ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर वीरागंनओं, शहीदों के परिजनों तथा सामाजिक लोगों को किया सम्मानित

Metro Plus