Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विकास छोड़ बड़बोलेपन में व्यस्त है भाजपा के सांसद: कृष्ण अत्री

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 जुलाई:
एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने मैगपाई चौक पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में स्वामी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि बीजेपी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना ब्यान देते हुए कहा है कि राहुल गांधी कोकिन जैसा मादक पदार्थ लेते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता स्वामी यूपी, चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं और ऐसा सिर्फ सुर्खिया बटोरने तथा मीडिया में बने रहने के लिए करते है।
इस मौके पर अत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐसे नेताओं पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई बीजेपी का नेता अभद्र टिप्पणी करता हुआ नजर आता है। सुब्रह्मण्यम स्वामी देश का माहौल बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए। राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर जल्द इन बड़बोले बीजेपी नेताओं पर कार्यवाही करके रोक नही लगाई गई तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़को पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
इस दौरान छात्र नेता विकास फागना, विक्रम यादव, धर्मेंद्र सिंह, नीरज यादव, संजीव अत्री, नीरज सिंह, वैभव आंनद, शुभम, भीमा, लोकेश, विक्रम, केशव पाराशर, राहुल कौशिक, दिनेश वालिया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


Related posts

फरीदाबाद के ADC और हुडा प्रशासक सहित 18 IAS और 7 HCS अधिकारियों के तबादले, फरीदाबाद के ADC बने महेन्द्रगढ़ के DC

Metro Plus

PNB घोटाला है कांग्रेस की देन है, मोदी सरकार कर रही है भ्रष्टाचार पर प्रहार: जवाहर यादव

Metro Plus

जिलाधीश जितेंद्र यादव ने शपथ दिलाकर विदेशी नागरिकों को दी भारतीय नागरिकता।

Metro Plus