Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Modern DPS में छात्र पदाधिकारियों का शपथ दिलाई गई

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Greater Faridabad News, 24 अगस्त:
मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के भव्य प्रांगण में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्र पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्यूआरजी हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर एवं प्रमुख इंटरनल मेडिसिन डा० संजीव कपूर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर दीप प्रज्ज्वलन किया। संगीतमय उद्बबोधन नृत्य एवं वृंद गान से कार्यक्रम का मंच तैयार हुआ।
अपने स्वागत भाषण में निदेशक प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से श्रोताओं को अवगत कराया तथा नवगठित छात्र पदाधिकारियों को अपना कर्तव्य संपूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्ष भाव से निभाने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डा० संजीव कपूर ने छात्र पदाधिकरियों को शपथ दिलाई एवं आगामी जिम्मेदारी हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा संस्थान की श्रेष्ठता को रेखांकित करते हुए शिक्षा क्षेत्र में प्रबंधकों के विशिष्ट योगदान का उल्लेख किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मोनिका थोर्न रचित एकांकी ‘द किंग हू लिंप्डÓ के अभिनय ने दर्शकों में नेतृत्व गुणों एवं विवेकशीलता की सही परख का रोपण किया। विविधरंगी हरियाणा शीर्षक जोशपूर्ण लोकनृत्य ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-87 के कुल 263 विद्यार्थियों को समारोह में शपथ दिलवाई गई। हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।


Related posts

रजिस्ट्रियों में आ रही दिक्कतों को लेकर एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आवाज उठाई।

Metro Plus

प्रयास वेलफेयर सोसायटी में अब युवाओं को सिखाई जाएगी पेंटिंग करने की कला

Metro Plus

DLF Industrial Area to become World Class – thanks to Industry Minister Sh. Vipul Goel

Metro Plus