Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 सितम्बर: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद जिसने 1969 में एक डिप्लोमा कॉलेज के रूप में शुरूआत की थी। आज वह दिन है कि विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिए हैं। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के रूप में अपने 11वें स्थापना दिवस और एक शिक्षण संस्थान के रूप में 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक रंगा-रंग समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों के लिए एक स्वागत समारोह भी आयोजन किया गया।
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल के कुलपति डॉ० राजेंद्रकुमार अनायत समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने की थी। कुलसचिव डॉ० एस.के.गर्ग और विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० नरेश चौहान की देख-रेख में किया गया था। जिसका संचालन एवं समन्वयन डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० सोनिया बंसल द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुद्रण तकनीक के प्रमुख अकादमीशियन डॉ० राजेंद्रकुमार ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए तथा उन्हें प्रेरित किया। डॉ० अनायत ने कहा कि लगभग 300 एकड़ भूमि पर फैले दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय की तुलना में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय जोकि केवल 20 एकड़ परिसर में स्थापित है, ने बहुत कम समय में काफी कुछ हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के पक्षधर रहे है और उनका मानना है कि राज्य के दोनों अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं गुणवत्ता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ पहुंचे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी छात्रों, संकायों और कर्मचारियों को गौरवशाली 50 वर्षों की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस का दिन किसी भी संस्थान के लिए आत्मनिरीक्षण का अवसर होता है। विश्वविद्यालय के लिए यह क्षण विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के लिए उच्च लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में नैतिक मूल्य बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल डिग्री प्राप्त करने के लिए शिक्षा न ले अपितु खुद को रोजगार के लिए सक्षम भी बनाए।
इस अवसर पर केट काटकर स्थापना दिवस को यादगार बनाया गया। कुलपति प्रोण् दिनेश कुमार ने डॉण् राजेंद्रकुमार अनायत का स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य और संगीत सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा मिस्टर और मिस फ्रेशर, मिस्टर एंड मिस टैलेंटेड और मिस्टर एंड मिस टेक्नोक्रेट जैसे खिताब भी दिए गए। खिताब के लिए विद्यार्थियों का चयन विभिन्न दौर में उनकी प्रतिभाए ड्रेसिंग सेंस और प्रस्तुति के मानदंडों के आधार पर किया गया।
मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब हितेश एवं आंचल ने जीता मिस्टर और मिस टैलेंटेड का पुरस्कार अद्वितीय एवं वैष्णवी ने जीता तथा मिस्टर और मिस टेक्नोक्रेट का पुरस्कार आर्यन एवं रिया ने जीता।
इससे पूर्व वर्ष 1969 से अब तक विश्वविद्यालय के विकास पर आधारित एक वीडियो डाक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई थी। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रगति और उपलब्धि को प्रदर्शित किया गया था। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विद्यार्थी क्लबों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स तथा सजावटी कला-कृतियां रही। जिसे सभी ने खूब सराहा। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।