Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने धूमधाम से मनाया अपना 16वां वार्षिक उत्सव: बच्चों को बांटी गई वर्दी, कॉपी-किताबें, बैग तथा जूते आदि

प्रमुख उद्योगपति आरके जैन को प्रयास द्वारा नवाजा गया लाईफटाईम एचीवमेंट अवार्ड से
नवीन गुप्ता
बल्लभगढ़, 26 अप्रैल: प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा द्वारा आज अपना 16वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रयास में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर प्रयास संस्था के तहत विभिन्न स्थानों तथा स्कूलों में चल रहे 70 शिक्षा केंद्रों में नि:शुल्क पढ़ रहे करीब 6,000 बच्चों को हर साल की तरह वर्दी, कॉपी-किताबें बैग तथा जूते आदि तथा प्रयास के व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले चुकी गरीब, अपाहिज तथा बीपीएल परिवार की लड़कियों/महिलाओं को सिलाई मशीनें भी दी गई।
सैक्टर-64 स्थित प्रयास वेलफेयर भवन में आयोजित हुए इस समारोह में आईएफसीआई लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी मलय मुखर्जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति संदीप गुप्ता ने की। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नितिन बंसल और अमित चावला मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथिगणों को प्रयास भवन में चल रहे वे ट्रैनिंग सैन्टर भी दिखाए जिनमें प्रया द्वारा गरीब व नि:सहाय बच्चों को रोजगार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स भी सिखाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रयास की गतिविधियों को देखते हुए फरीदाबाद के उद्योग जगत के कोहनूर एवं भीष्म पितामह कहे जाने वाले लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन केसी लखानी ने प्रयास में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए 6,000 जोड़ी जुते अपनी तरफ से देने की घोषणा की तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुप्ता एक्जिम प्रा०लिमिटेड के एमडी संदीप गुप्ता ने भी इन बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए 20 हजार रूपये प्रति महीने के हिसाब से प्रतिवर्ष दो लाख 40 हजार रूपये देने की घोषणा की। इसके अलावा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान एवं रोटरी क्लब के एजी जेपी मल्होत्रा ने भी अपनी तरफ से इन बच्चों के लिए प्रयास को एक लाख रूपये देने की घोषणा की।
समारोह में ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रमुख उद्योगपति आरके जैन को प्रयास द्वारा लाईफटाईम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर प्रयास में वोकेशनल ट्रेनिंग लेकर अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी रानी व सोनी आदि महिलाओं ने आगुन्तक अतिथियों को मंच से बताया कि किस प्रकार प्रयास वेलफेयर सोसाईटी से सिलाई आदि का प्रशिक्षण लेकर वे आज अपने बच्चों व परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं।
वहीं प्रियंका भाटिया ने भी इस अवसर पर वोकेशनल ट्रेनिंग सैंटर में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को खाना बनाने के तरीके सिखाने की घोषणा की। कार्यक्रम में अतिथिगणों द्वारा ‘प्रयासÓ के न्यूजलैटर का विमोचन भी किया गया।
समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रयास के संस्थापक चेयरमैन एमएल गुप्ता तथा प्रधान जगत मदान ने बताया कि संस्था का लक्ष्य पैसे के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे गरीब परिवार के बच्चों को अक्षर ज्ञान दे उन्हें शिक्षित कर उनको स्वावलंबी बनाना है ताकि वे किसी पर आश्रित न रहें। इन्होंने कहा कि प्रयास की शुरूआत सन् 1999 में कुड़ा बीनने वाले पांच बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने से की गई थी जो संख्या आज करीब छ: हजार तक पहुंच चुकी है। उनका सपना इस संख्या को एक लाख तक पहुुंचाने का हैं।
समारोह के प्रमुख अतिथि एवं आईएफसीआई लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी मलय मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा कि प्रयास द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से वे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में भी प्रयास पदाधिकारी निरन्तर इसी प्रकार के कार्य करते रहेंगे और इस काम में आईएफसीआई की तरफ से उन्हें जो भी मदद होगी, वो की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति एवं संस्था के गवर्निंग बॉडी के सदस्य बीआर भाटिया, एक्जयूटिव कमेटी के सदस्य एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रेजीडेंट इलेक्ट गोपाल कुकरेजा, रो०आनन्द जैन, प्रमुख उद्योगपति आरके जैन, सीबी रावल, सतीश गोसाईं, विनय गुप्ता, गौतम चौधरी, एडी पब्लिक स्कूल के डा० सुभाष चंद्र, डीसी मॉडल स्कूल के पवन गुप्ता, रेनू शर्मा, ट्रिब्यूनल की सदस्या अनुपूर्णा गुप्ता, साईं भक्त मोतीलाल गुप्ता, रणवीर चौधरी, अरविंद चीमा, प्रियंका भाटिया, डा० एसके गोयल, सरदार गुरनाम सिंह विरदी, राजीव मंगला, रमेश गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल आदि शहर के गणमान्य लोग एवं उद्योगपति भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इन अतिथिगणों का प्रयास के संस्थापक चेयरमैन एमएल गुप्ता तथा प्रधान जगत मदान आदि ने फूलों के बुके देकर स्वागत किया तथा प्रयास द्वारा की जा रही गतिविधियों से आगुंतक अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन रीतू मदान ने किया। प्रयास की सीईओ गायत्री चतुर्वेदी, सोनल तथा स्वाति आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।DSC_1558 DSC_1567 DSC_1570 DSC_1579 DSC_1580 DSC_1582 DSC_1604 DSC_1605 DSC_1611 DSC_1616 DSC_1640 DSC_1643 DSC_1644 DSC_1661 DSC_1669 DSC_1681 DSC_1704 DSC_1714 DSC_1722 DSC_1747 DSC_1761 DSC_1782 DSC_1785 DSC_1797 DSC_1806 DSC_1810DSC_1702


Related posts

मानव रचना में नए साल पर डॉ.ओपी भल्ला फॉउंडेशन के तत्वाधान में अंगदान-जीवनदान पहल का शुभारंभ

Metro Plus

पुलिस के आधुनिकीकरण पर होगे करोड़ों रुपये खर्च

Metro Plus

IMA फरीदाबाद ने किया TB खत्म करने की दिशा में सेमिनार का आयोजन।

Metro Plus