Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Protsahan Trust ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अक्टूबर:
स्वच्छ व पर्यावरण मुक्त फरीदाबाद के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के दृष्टिगत शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था प्रोत्साहन वूमैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। सैक्टर-9 की सब्जी मंडी में चलाए गए इस पोलोथीन फ्री अभियान के तहत संस्था की महिला सदस्यों ने प्रधान मधु गुप्ता व उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल के नेतृत्व में लोगों व सब्जी बेचने वालों को कपड़े के एक हजार बैग/थैले बांटे।
इस अवसर पर संस्था की सदस्यों ने लोगों को पोलोथीन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए नासूर बन चुका सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन के प्रयोग को रोका जाना अति आवश्यक है और इसके लिए व्यापक जन-जागरण किया जाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि लोग इस कार्य में स्वयं जागरूक होकर अपनी अहम् भूमिका निभा सकते है।
उन्होंने कहा कि पोलोथीन के कारण पर्यावरण के लाभों और इसे दूषित करने वाले कारकों के प्रति लोगों को आज जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे कि उनके माध्यम से इसका समाज में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।  


  


Related posts

Fogaat School के खिलाड़ी कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर

Metro Plus

दत्तक पुत्र बनकर मंत्रियों के पुत्रों और भांजे पर अपराधिक मुकदमे दर्ज करवाने में माहिर संदीप चपराना विवादों में!

Metro Plus

जानिए लॉकडॉऊन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला तथा कब तक!

Metro Plus