Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सीमा जैन ने डॉ. प्रियंका के हत्यारों को मारे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 6 दिसम्बर:
हैदराबाद में हुए डॉ. प्रियंका रेड्डी के रेप व हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने जिस तरह से उनके अंजाम तक पहुंचाया हैं, उससे एक महिला होने के नाते मुझे दिल से सुकून पहुंचा है। यह कहना है हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रवक्ता सीमा जैन का।
सीमा जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की और देश के हर नागरिक की आज यही मांग है कि बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिये। लेकिन हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं इसलिए मैं समझती हूं कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही उनको फांसी होनी चाहिए थी। इन मामलों में एक से तीन महीने के अंदर केस का निपटारा करके सजा होनी चाहिये। निर्भया के केस में आरोपियों को सात साल बीत जाने पर भी फांसी नहीं हुई है। इसकी वजह से लोगों का विश्वास डावांडोल होता है। सीमा जैन ्रने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्नाव और दिल्ली रेप केस के आरोपियों को भी जल्द से जल्द सजा मिलेगी।


Related posts

गढख़ेड़ा ने पेश की मिसाल, पढ़ी-लिखी 22 वर्षीय बेटी मीनाक्षी के सिर रखा सरपंची का ताज!

Metro Plus

साईकल यात्रा बनाम शवयात्रा: कांग्रेस का कल्चर नहीं आ रहा है समझ

Metro Plus

प्री-नर्सरी कक्षाओं में मुफ्त दाखिले का लेकर हाईकोर्ट ने लगाई सरकार को कड़ी फटकार!

Metro Plus