Metro Plus News
फरीदाबाद

ब्रह्माकुमारी ने शांति का वातावरण कैसे स्थापित हो विषय पर विचार सांझा किए।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 जनवरी:
ब्रह्माकुमारी एनआईटी फरीदाबाद सेवा केंद्र द्वारा विश्व शांति महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में शहर की 25 संस्थाओं ने भाग लिया। संसार में बढ़ते जा रहे अशांति के वातावरण को देखते हुए कार्यक्रम का थीम आई प्लेज फॉर पीस रखा गया। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाज में शांति का वातावरण कैसे स्थापित हो इस बारे में अपने विचार सांझा किये।
सम्मेलन में दिल्ली से आई ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने कहा जब तक आंतरिक शांति नहीं होगी तब तक संसार में शांति स्थापना करना असंभव है। और आंतरिक शांति तब तक नहीं आ सकती जब तक हम अपनी बुराइयों को खत्म नहीं करेंगे।
इस अवसर पर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने 2 मिनट का शांति संदेश देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा शांति स्थापना करने की जो मुहिम चलाई गई है, वह बहुत सराहनीय है। साथ ही सभी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर शांति स्थापना करने का प्रयास करना होगा।
इस कार्यक्रम में मैडिटेशन के माध्यम से संसार को, प्रकृति को, दु:खी अशांत आत्माओं को एवं देश के वीर शहीदों को शांति के वाइब्रेशंस दिए गए।
कार्यक्रम में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेजिडेंट जेपी मल्होत्रा, रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रेजिडेंट जेपी सिंह मक्कड़, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एडवोकेट वंदना सिंह, डस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट संदीप सेठी, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रेजिडेंट विवेक सूद, सेफ एंड सिक्योर हरियाणा के डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी अनुशीत द्विवेदी, राष्ट्र रक्षा मंच के गंगा शंकर, फरीदाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जनरल सक्रेटरी मनमोहन गुप्ता, जाट समाज के जनरल सेक्रेटरी एचएस मालिक, लाईनस क्लब की प्रेजिडेंट ईशा गुप्ता, क्वींस क्लब के लक्ष्मी गौतम, मिशन जागृति के प्रवेश मालिक और गौरव भारद्वाज, दघीचि देह दान समिति के नरेंद्र बंसल, फरीदाबाद स्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के भारत बत्रा, पंजाबी सेवा समिति के ज्योति छाबरा, ऊँचा गांव मस्जिद के मौलाना जमालुद्दीन, रॉयल्स क्लब ट्रस्ट के देवराज गौतम, महावीर इंटरनेशनल के आशीष मंगला, एक्टिवा हौंडा शोरूम के चेयरमैन संजय बजाज, इम्प्रेससिव टाइम के मनोज कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
सेवा केंद्र संचालिका बीके उषा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में बीके पूनम, बीके संगीता बीके नीलम, बीके प्रिया, बीके मनोहरलाल गेरा, बीके सुंदर गाबा आदि भी उपस्थित थे।


Related posts

बालिका शिक्षा, खेल और संस्कार को बढ़ावा दे रहे विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया अपना 14वां स्थापना दिवस।

Metro Plus

स्मार्ट सिटी के लिए समर्पण और अपना योगदान जरूरी है: जे.पी.मल्होत्रा

Metro Plus

सरकार की कार्यशैली पर पैनी नजर रखें कांग्रेस कार्यकर्ता: हुड्डा

Metro Plus