Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

शिक्षाविद्व सतीश फौगाट 19 को नवाजे जाएंगे एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड से

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 जनवरी:
हाल ही में लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित होकर स्वदेश लौटे शिक्षाविद्व सतीश फौगाट 19 जनवरी को चंडीगढ़ के होटल ताज में सम्मानित होंगे। उन्हें वहां एक्सीलैंस इन एजुकेशन अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। सीनियर सैकेंडरी स्कूलों की श्रेणी में उन्हें यह अवॉर्ड प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एवं जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला प्रदान करेंगे। यूरेका ग्लोबल एसेसर्स द्वारा दिया जाने वाला यह अवॉर्ड शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है।
बल्लभगढ़ की रॉजीव कॉलोनी में फौगाट सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल चलाने वाले सतीश फौगाट ने बताया कि उन्हें संस्था की ओर से इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र प्राप्त हो चुका है। इस अवॉर्ड समारोह में 26/11 और कारगिल वार के हीरो कमांडो रामेश्वर श्यौरान एवं आयरन लेडी प्रो० कविता सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी छोड़कर अपना स्कूल शुरू करने वाले सतीश फौगाट फिलॉसफी और अंग्रेजी में स्नातकोत्तर हैं। बहुत सीमित संसाधनों में उच्चस्तरीय शिक्षा देने वाले फौगाट को हाल ही में नोएडा की इंटेलिजेंट माइंड्स गु्रप ट्रस्ट ने लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया था। इस सम्मान समारोह के लिए पूरी दुनिया से लोगों का चयन किया गया था।
इस मौके पर सतीश फौगाट ने बताया कि वह साधनों का मुंह नहीं ताकते और यही उनकी ताकत है। उनके अनुसार वह समाज को अपना सर्वस्व देना चाहते हैं और यह सर्वस्व देने के लिए उन्होंने शिक्षा को माध्यम चुना है। उन्होंने बताया कि वह केवल कोशिश करते हैं, सम्मान करने वाले उसे ढूंढ लेते हैं। आपको बता दें कि फौगाट के स्कूल में बेटियों से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है और वह करीब 300 बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही करीब एक दर्जन संस्थाओं से जुड़कर भी वह सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक कार्यों में संलग्न हैं।
सतीश फौगाट ने बताया कि फौगाट स्कूल में एक यज्ञशाला का निर्माण करवा रहे हैं जहां पर प्रतिदिन हवन होंगे। इससे जहां संस्कार और संस्कृति का प्रचार होगा, वहीं वातावरण भी शुद्ध होगा। इस हवन में गाय के घी का प्रयोग किया जाएगा जिसके 10 ग्राम घी के जलने से एक टन ऑक्सीजन उत्पन्न होती है।


Related posts

भाजपा के पिछले दस सालों में की गई लूट और भ्रष्टाचार का अपनी वोट की चोट से जवाब दे जनता: अवतार भडाना

Metro Plus

Modern DPS में विशिष्ट रत्नों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशन में छात्राओं ने किए मनमोहक डांस तो कवियों ने हास्य रस की कविताओं से समां बांधा

Metro Plus