Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

VMPS में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 जनवरी:
सैक्टर-15 स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने देश की संस्कृति की अनूठी छठा बिखेरी। विद्यालय का प्रांगन तिरंगे के रंग में रंगा देश प्रेम की भावना को उजागर कर रहा था। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। साथ ही विभिन्न स्लाइडस द्वारा भारत के गणतंत्र दिवस का महत्व दर्शाते हुए सभी को देश के संविधान का सम्मान करने की सीख दी गई। इस अवसर पर देश के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाते हुए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय में आयोजित पोस्टर मेकिंग, काईट मेकिंग, कविता गायन आदि कई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया जिनमें उनका उत्साह देखते ही बनता था।
इस अवसर पर बच्चे सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, भारत माता, आजाद हिन्द फौज की वेशभूषा में सजकर आए व शहीदों को याद करते हुए जय हिन्द, इन्कलाब जिंदाबाद, जय जवान जय किसान के नारे लगाए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने देश के गौरव और एकता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।


Related posts

प्रयास वेलफेयर सोसायटी में अब युवाओं को सिखाई जाएगी पेंटिंग करने की कला

Metro Plus

DC यशपाल यादव के प्रयासों से कैसे सरकारी स्कूल के बच्चे भी हाईटैक होंगे, पढि़ए।

Metro Plus

लॉक डाऊन को सफल बनाने के लिए तैयार है फरीदाबाद व्यापार मंडल: भाटिया

Metro Plus