Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विधायक करण दलाल के धरने पर बैठने से ग्रीवेंस कमेटी की बैठक बना अफरा-तफरी का माहौल

नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 22 जून:
पलवल के पंचायत भवन में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में आज उस समय अफरा-तफरी का सा माहौल बन गया जब पलवल के विधायक करण सिंह दलाल ने जिले में व्याप्त बिजली-पानी की समस्या को लेकर ग्रीवेंस की बैठक लेने आए हरियाणा के खाद्य आपूर्ति, परिवहन, पयर्टन एवं अतिथि सत्कार राज्यमंत्री करण देव कम्बोज की मौजूदगी में बैठक स्थल के गेट पर धरने पर बैठ गए। विधायक दलाल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की योग करते हुए फोटोयुक्त चित्र प्रदर्शनी लगाकर योग पर जमकर व्यंग कसे। इस चित्र प्रदर्शनी में विधायक दलाल ने दर्शाया कि योग से आई बिजली, योग से आया पानी, अब लो अच्छे दिनों के साथ अच्छी रातों का मजा। पलवल में अब बिजली-पानी योग करने से सीधे बैंक खातों में आएगी आदि स्लोगन लिखकर खूब व्यंग कसे। मजेदार बात यह रही कि जिस समय विधायक दलाल धरने पर बैठ चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बिजली-पानी का रोना रो रहे थे ठीक उसी वक्त बैठक के दौरान लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक पंचायत भवन सभागार में भी बिजली नहीं थी। जिसके बारे में विधायक दलाल ने खूब चटकारे लिए और लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। बैठक खत्म होने के बाद विधायक दलाल ने इस संबंध में एक ज्ञापन मंत्री कर्णदेव कंबोज को भी सौंपा।
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान विधायक दलाल द्वारा धरना पर बैठ जाने से जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल मंगवा लिया तथा पंचायत भवन का मेन गेट बंद करवा दिया जिससे कि दलाल समर्थक अंदर न आ सकें। वहीं ग्रीवेंस की बैठक के दौरान विधायक द्वारा धरने पर बैठने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई तथा थोडी देर में ही सैंकड़ों दलाल समर्थक पंचायत भवन सभागार पहुंच गए लेकिन वह पंचायत भवन में पुलिस ने नहीं घुसने दिए और वह गेट के बाहर ही अपने नेता के समर्थन में खडे रहे।
इस मौके पर विधायक दलाल ने मंत्री कंबोज से कहा कि यह कष्ट निवारण एवं परिवाद समिति की बैठक है इसलिए मंत्री जी को लोगों के कष्ट को सुनना ही पड़ेगा। उन्होंने मंत्री को स्पष्ट कहा कि वह जब मंत्री की बैठक के दौरान दो घंटे तक ही बिजली नहीं मिल रही तो यहां आम आदमी का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि जनता के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ओर तो बिजली नहीं दी जा रही वहीं दूसरी ओर बिजली-पानी की समस्या से ग्रस्त लोग जब अपनी आवाज सडक पर उठाते हैं तो उन पर मुकद्मे बना दिए जाते हैं।
धरनास्थल पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार योग के नाम पर लोगों को गुमराह करने में लगी है। लोग योग तो पहले से ही करते आ रहे हैं, योग का इतना प्रचार करने के बजाय लोगों को उनकी आम जरूरत की चीजें उपलब्ध करानी चाहिए। आज लोग बिजली व पानी की समस्या से त्राही-त्राही कर रहे हैं। सरकार योग कराने में लगी हुई है। दलाल ने कहा कि सरकार अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं कर रही है। आम लोगों का निवाला छीना जा रहा है। नौकरी पर लगे युवाओं से नौकरियां छीनकर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। किसानों को आज तक ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों का पूरा मुआवजा नहीं मिला है। जिन किसानों की फसल मंडियों में आ चुकी उसकी न तो पूरी कीमत मिली है और न ही उनको अभी तक पैसा नहीं मिला है।
दलाल ने कहा कि 24 घंटे में से बिजली मात्र पांच-छह घंटे आ रही है। लोग सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा बिना सुविधा नि:शुल्क के काम नहीं हो पा रहे हैं। मंत्री व विधायक आपस में उलझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार योग के द्वारा रामदेव जैसी भोगी का प्रचार करने में जुटी है। बेटा होने की दवा बेचने वाले ऐसे पाखंडी को प्रचारित करने के लिए करोड़ों रुपये प्रचार में बहाए जा रहे हैं। इतना पैसा यदि गरीब किसानों को उनके नुकसान के बदले दिया जाता तो लोग त्राही-त्राही नहीं करते। युवाओं को रोजगार देना, गरीबों को रोटी व मकान मुहैया कराना सही मायने में योग हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। अधिकारियों का घेराव किया जाएगा तथा लोगों के हकों की लड़ाई लड़ी जाएगी।


Related posts

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र का World कप में सिलेक्शन

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने खाद्य सामग्री, दवाईंया आदि वितरित की

Metro Plus

फरीदाबाद में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा व्यापार मंडल

Metro Plus