Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

अमेरिका की स्वाहिली युनिवर्सिटी PHD की मानद डिग्री से उन्हें नवाजेगी: फौगाट

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 फरवरी:
शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट को अमेरिका की स्वाहिली युनिवर्सिटी पीएचडी की मानद डिग्री से नवाजेगी। श्री फौगाट 29 फरवरी को विशाखापत्तनम में हो रहे युनिवर्सिटी के एशिया चैप्टर कन्वोकेशन में यह डिग्री प्राप्त करेंगे।
यह जानकारी देते हुए शिक्षाविद्व सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि अमेरिका के पनामा शहर में स्थित स्वाहिली युनिवर्सिटी ने उनके प्रोफाइल को देखकर यह निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि जब यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें इस बारे में कंन्फर्मेशन कॉल मिली तो उन्हें खुशी के आंसू आ गए। उन्हें लगा कि जैसे उनके शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों को वैश्विक मान्यता प्राप्त हो रही है। फौगाट ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध यह यूनिवर्सिटी एशिया चैप्टर का कन्वोकेशन आन्ध्र प्रदेश के शहर विशाखापत्तनम में 29 फरवरी को कर रही है जिसमें उन्हें यूनिवर्सिटी के चांसलर द्वारा यह डिग्री प्रदान की जाएगी।
श्री फौगाट ने बताया कि उन्हें हाल ही में लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया था जिसको लेकर उन्हें शहर में काफी सुर्खियां मिली थीं। फौगाट ने बताया कि चंडीगढ़ में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला द्वारा भी उन्हें बेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पुरस्कार प्रदान किया गया था। वह बल्लभगढ़ के राजीव कॉलोनी में फौगाट एजुकेशनल सोसाइटी के जरिए फौगाट पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इस स्कूल में बेटियों का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। इसके साथ साथ वे करीब 300 बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि किन्हीं स्तरों पर मिल रहे सम्मान वास्तव में उनके लिए समाज से आ रही दुआओं का नतीजा है। वह अपने शिक्षा और समाज की सेवा का मिशन इसी प्रकार जारी रखेंगें।


Related posts

मैट्रो प्रभाव: सरकारी पार्क में अवैध मैरिज गार्डन बनाने वाले होटल एकांत को रिज्युम करने की कार्यवाही शुरू।

Metro Plus

Four Way Test – a philosophy – Rtn. J.P. Malhotra

Metro Plus

Grand Columbus International School’s kindergarten Visit to SuperMarket

Metro Plus