Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

दीपेंद्र हुड्डा के राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर कांग्रेसियों में नए जोश का संचार

Metro plus से Jaspreet kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 मार्च:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से प्रदेश के कांग्रेसियों में नए जोश का संचार हुआ है। इसी कड़ी में एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने राज्यसभा उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा के निवास पर जाकर उन्हें बुक्के देकर उनका स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद हरियाणा की राजनीति में नया बदलाव आएगा।
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जो देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल और केवल लोगों को झूठ व लोक लुभावने वायदे करके सत्ता हथियाई है परंतु अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया, यही कारण है कि आज लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर भाजपा सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहें ताकि आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश से इस भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ किया जा सके।
इस अवसर पर कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद का एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है और गरीब, मजदूर, पिछड़े व दलित की आवाज को सड़क से लेकर शासन-प्रशासन में उठाने का काम कर रहा है।


Related posts

सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में शुक्रवार से चार दिन की हड़ताल पर रहेंगे प्राईवेट स्कूल

Metro Plus

DAV Centenary कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन किया गया

Metro Plus

कोरोना से घबराएं ना, घर में ही आईसोलेट होकर इलाज कराएं तथा वैक्शीन जरूर लगवाएं: जितेन्द्र यादव

Metro Plus