Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट देखो क्या कर रहा है कोरोना पीडि़तों के लिए!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अप्रैल:
गरीब व निराश्रित महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट सैक्टर-9 द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में जिस तरह से जरूरतमंदों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर बैठे राशन मुहैया कराया जा रहा है, वह वास्तव में काबिलेतारीफ है।
नि:शुल्क डिस्पेंसरी, पानी की प्याऊ, और विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क हैल्थ चैक-अप कैम्प लगाकर अभी तक दीन-दुखियों की मदद करती आ रही इस प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की पदाधिकारियों ने अब कोरोना पीडि़तों के हालातों को देखते हुए उन्हें घर बैठे राशन का सामान मुहैया कराने का बीड़ा उठा लिया है। इसी के चलते जिस प्रकार से बीती रात जिस तरह से इन्होंने एक ही आवाज में करीब 200 लोगों का खाना स्वयं बनाकर प्रशासन को सौंपा, उसकी पूरे प्रशासनिक गलियारे में चर्चा है।
प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, रंजना गर्ग व सहित प्रतिमा गर्ग, रमा सरना, रेखा जिंदल, पूजा बंसल, बबीता गोयल, मोनिका अग्रवाल, निम्मी अग्रवाल, प्रभा गोयल, रिक्की चौधरी, लता मित्तल, कांता बंसल, ज्योति यादव, आशी बंसल, आभा शर्मा, शिखा कश्यप, राज गर्ग, वंदना मदान, आशा शर्मा, कमलेश गर्ग, मधु गर्ग, कमलेश ङ्क्षजंदल आदि पदाधिकारी इस मुहिम को अमलीजामा पहुंचाने में लगे हैं। वहीं उनके इस काम में फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं हरियाणा फार्मेसी काऊंसिल के चेयरमैन धनेश अदलक्खा भी विशेष तौर पर अपनी भूमिका निभा संस्था की पदाधिकारियों की हौंसलाअफजाईं करने में लगे हैं।
ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष रंजना गर्ग व नम्रता मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था ने सेक्टर-10 डीएलएफ में एक डिस्पेंसरी भी खोली हुई है जिसमें गरीब लोगों का इलाज फ्री करते हुए उन्हें दवाईंयां भी नि:शुल्क दी जाती हैं।


Related posts

FIRST AID PROVIDERS TRAINED @ TAP-DC

Metro Plus

Four Way Test – a philosophy – Rtn. J.P. Malhotra

Metro Plus

युवाओं के लिए भविष्य के रास्ते खोलता है खेल: राजेश नागर

Metro Plus