Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

मल्होत्रा ने कहा, हमें अपनी स्किल क्षमता तथा प्रदर्शन की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जून:
अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक वास्तव में आज एक बड़ी चुनौती है, परंतु भारत में युवा वर्ग में क्षमता तथा गुणों के बल पर हम अंतरराष्ट्रीय मानकों की उपलब्धि अर्जित करने में सफल रहेंगे। DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आवश्यकता इस बात की है कि भारतीय MSME सेक्टर को पुन: संगठित करना होगा और हमें अपनी स्किल क्षमता तथा प्रदर्शन की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा।
श्री मल्होत्रा के अनुसार इस संबंध में टीम वर्क जरूरी है और प्रत्येक टीम को अपने संस्थान को बेहतरीन व शीर्ष स्तर पर ले जाने का संकल्प लेना होगा। श्री मल्होत्रा जोकि टैप डीसी के संस्थापक चेयरमैन भी हैं, के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए 10 सूत्री कार्यक्रम पर ध्यान दिया जाना आज समय की आवश्यकता है।
श्री मल्होत्रा का मानना है कि एमएसएमई सेक्टर की बेहतरी के लिए हमें अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। कहा गया है कि यदि हम अपने व्यवसाय को शीर्ष तथा तीव्र गति से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो ऑटोमेशन तथा स्टैंडर्डाइजेशन पर फोकस केंद्रित करना होगा।
श्री मल्होत्रा का मानना है कि कोविड-19 के दौर में बिजनेस कम्युनिटी को अपनी क्वालिटी को मेंटेन रखते हुए ना केवल सुरक्षा मानकों पर भी ध्यान देना होगा बल्कि एक दूसरे की टांग खींचने की बजाए पावरफुल टीम के रूप में कार्य करने के मंत्र को अपनाना होगा।
श्री मल्होत्रा के अनुसार हमारा लक्ष्य बेहतर संबंधों के साथ और आसान हो सकता है तथा इस संबंध में आवश्यकता इस बात की है की सभी संबंधित वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि एमएसएमई सेक्टर की कार्यप्रणाली को आसान बनाने के लिए सरकार भी अपना सहयोग दें।
कहा गया है कि आज आवश्यकता इस बात की है कि इज ऑफ़ डूइंग बिजऩेस संबंधी नीति को सुलभ बनाया जाए और तकनीकी रूप से एमएसएमई सेक्टर को उन्नत करने के साथ-साथ श्रम कानूनों में सुधार व उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायता प्रदान की जाए।
श्री मल्होत्रा के अनुसार आत्मनिर्भर भारत के लिए पुन:र्सरचनाए संकल्प और उत्पादकता पर ध्यान जरूरी है।
कहा गया है कि यदि सरकार व एमएसएमई सेक्टर परस्पर एकजुट होकर कार्य करते है तो हम ग्लोबल से लोकल अर्थात गलोकल के लक्ष्य की ओर अधिक प्रभावी रूप से बढ़ सकेंगे।


Related posts

बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल में बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों तक ने दाव पेंच दिखाए

Metro Plus

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी: DC विक्रम सिंह

Metro Plus

19 को वालीवुड सिंगर ऋचा शर्मा बिखेरंगी अपने सूर का जादू

Metro Plus