Metro Plus News
एजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निजी स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स खत्म कर फिटनेस करवाने में छूट दे सरकार: FPSC

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 26 जुलाई:
फरीदाबाद जिले के CBSE एवं ICSE स्कूलों की नवगठित संस्था फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) के एक शिष्टमंडल ने आज हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलकर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों की बसों में लॉकडाउन अवधि के दौरान RTA विभाग से फिटनेस करवाने को लेकर छूट एवं स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स को पूर्णतया माफ करने की अपील की है।
फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) के प्रधान नरेंद्र परमार ने बताया कि उपरोक्त संदर्भ में आज उक्त संस्था के सदस्यों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को मिलकर ज्ञापन दिया जिसमें सभी सदस्याें ने मंत्री महोदय से स्कूल बसों में पैसेंजर टैक्स एवं फिटनेस करवाने की समय सीमा को लेकर छूट की मांग की गई।
इस अवसर पर संस्था की ओर से बीडी शर्मा एवं टीएस दलाल ने मंत्री महोदय को बताया कि कोविड महामारी के चलते सरकार ने स्कूल बंद कर दिए थे। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रों के अभिभावकों से यातायात शुल्क लेने पर पूर्णत: रोक लगा दी गई थी। साथ ही अभिभावकों द्वारा निजी स्कूलों में मासिक फीस भी जमा नहीं की जा रही है, जिस कारण प्रदेशभर के निजी स्कूल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
FPSC के इन मेंबर्स से परिवहन मंत्री को बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सभी निजी स्कूल संचालकों से बसों का 12 महीने का पैसेंजर टैक्स लिया जाता है, जोकि फिलहाल लॉकडाउन के चलते जायज नहीं है, इसलिए इस टैक्स को खत्म किया जाए और बसों की फिटनेस करवाने के लिए भी समय सीमा में छूट दी जाए क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के चलते अभी भी स्कूल बंद हैं और बसें मार्च से ही खड़ी हैं।
कैबिनेट परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने संस्था के सदस्यों की मांग को ध्यान से सुनकर सरकार से स्कूल बसों में पैसेंजर टैक्स एवं फिटनेस करवाने को लेकर छूट में राहत दिलवाने का आश्वासन दिया।
परिवहन मंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में FPSC संस्था के सचिव सरदार राजदीप सिंह, वाईके महेश्वरी, भारत भूषण शर्मा, नारायण डागर, जेपी अग्रवाल, नवीन चौधरी, डॉ. जितेंद्र, दीपक यादव, हरीश चुग, डॉ. वेदपाल धनकड़ भी मौजूद थे।




Related posts

रोटरी क्लब FIT पौधारोपण कर वास्तव में प्रकृति की सेवा कर रहा है: राजेश नागर

Metro Plus

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Metro Plus

भजन संध्या में दलेर मेहंदी ने भजनों से बांधा समां

Metro Plus