Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नवरात्रों के चौथे दिन सिद्धपीठ मां वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कूष्मांडा की भव्य पूजा

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 अक्टूबर:
नवरात्रों के चौथे दिन सिद्धपीठ वैष्णादेवी मंदिर में मां कूष्मांडा की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रात:कालीन आरती के साथ मंदिर में भक्तों ने मां कूष्मांडा के समक्ष अपनी अरदास की। इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवी सोनिया बत्तरा, धीरज, विमल पुरी, गुलशन भाटिया, जगनशाह, वेद भाटिया, बलजीत, अनिल भाटिया, सुरेंद्र गेरा एवं अमित रावल उपस्थित थे।
इस मौके पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी अतिथियों को माता की चुन्नी भेंट कर उनका स्वागत किया। सभी लोगों ने मां कूष्मांडा की पूजा में हिस्सा लिया तथा हवन यज्ञ में आहुति डाली। श्री भाटिया ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर संस्थान की ओर से सभी भक्तों से मास्क पहनकर ही प्रवेश करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि मंदिर में कोविड-19 के तहत सभी प्रबंधन किए गए हैं। उन्होंने सभी भक्तों से कहा कि मां कूष्मांडा की सच्चे मन से पूजा करने से सभी मुराद पूरी होती हैं। श्री भाटिया ने कहा कि मां कूष्मांडा को माल पुआ सबसे प्रिय है और मालपुए का भोग लगाने से मां कूष्मांडा अति प्रसन्न होती हैं। मां को पीला रंग बहुत ही प्रिय है। उनकी आरती में भक्त पीले रंग का फूल अर्पित करते हैं।


Related posts

अरुण बजाज के श्रम कल्याण बोर्ड का सदस्य बनने पर शहर में खुशी की लहर

Metro Plus

बृज परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किया जा रहा है गुमराह

Metro Plus

सवर्णों के भारत बंद के दौरान बिहार बवाल आरा में चलीं गोलियां

Metro Plus