Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वी. उमाशंकर बने CM के प्रिंसीपल सेक्रेटरी, मैट्रो प्लस की खबर सच साबित हुई।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 अक्टूबर:
आखिरकार वहीं हुआ जो मैट्रो प्लस ने भविष्यवाणी की थी कि वी. उमाशंकर हो सकते हैं मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सेक्रेटरी!
ध्यान रहे कि आज से करीब डेढ़ महीने पहले 14 सितम्बर को मैट्रो प्लस ने उक्त संदर्भ में खबर प्रकाशित की जोकि आज सच साबित भी हुई। वी. उमाशंकर को ओर ज्यादा पॉवरफुल करते हुए उन्हें राजेश खुल्लर की जगह मुख्यमंत्री का प्रिंसीपल सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया गया है। 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमाशंकर की गिनती हरियाणा के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियो में होती है। वी.उमाशंकर मुख्यमंत्री व उनकी टीम के विश्वासपात्र माने जाते थे जिसका रिजल्ट आज सबके सामने हैं।
काबिलेगौर रहे कि उमाशंकर मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी 22 अक्तूबर, 2018 में लगाए गए थे। मुख्यमंत्री निवास व कार्यालय के सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ उनकी सारे प्रशासन पर पकड़ है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के भरोसेमंद लोगों में इनकी गिनती होती है।
उमाशंकर का फरीदाबाद और गुरुग्राम से भी गहरा नाता रहा है। वे जहां फरीदाबाद में नगर निगम के कमिश्नर रहे चुके हैं वहीं गुरुग्राम में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी दीप्ति उमाशंकर भी हरियाणा कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
ध्यान रहे कि सरकार ने आज वी. उमाशंकर सहित 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिनमें सबसे अहम् तबादला वी.उमाशंकर का माना जा रहा है। इनके अलावा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें 1986 बैच की धीरा खंडेलवाल को सरकार के मुख्य विभाग हरियाणा पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का अतिरिक्त मुख्य सचिव, 2002 बैच के मो. शाईन को एक बार फिर वर्षों बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबवीएन) का प्रबंध निदेशक, 2004 बैच की अनीता यादव को खुड्डे लाईन माने ताने वाले हीपा विभाग से हटाते हुए रोहतक डिवीजन का कमिश्रर लगाया गया है।
बाकी के IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट नीचे है।


Related posts

डबुआ मण्डी में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरफ्तार, अवैध वसूली का भंडाफोड़!

Metro Plus

बीके हाई स्कूल के छात्रों ने किए स्वर्ण पदक हासिल

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन को 12वीं के परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus