Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जानिए MCF किन को बनाएगा स्वच्छता ब्रांड एंबसेडर, निगमायुक्त ने की बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 नवम्बर:
फरीदाबाद नगर निगम यानि एमसीएफ स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अंतगर्त शहर के बाजारों, होटलों, अस्पतालों, रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों, स्कूलों और कार्यालयों में स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता करवा रहा है। निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी के विजेता को निगम के द्वारा एक वर्ष के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबसेडर नियुक्त किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों के तहत जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ होटल, स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ आरडब्ल्यूए, स्वच्छ ऑफिस, स्वच्छ अस्पताल आदि 6 श्रेणियों की स्वच्छता रैकिंग तय की जा रही है और ऐसा करने के लिए सभी श्रेणियों में श्रेणी-वाईज स्वच्छता रैकिंग तय करने के लिए गूगल फार्म बनाए गए हैं, जिनमें होटल मालिक, मार्केट एसोसिएशन के प्रधान, विद्यालय के प्राचार्य या प्रबंधक, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष, ऑफिस व अस्पताल आदि स्वच्छता रैकिंग से संबधित जानकारी भर सकते हैं। सभी जानकारी एकत्रित होने के पश्चात नगर निगम की टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर फील्ड निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात स्वच्छता रैंकिंग के विजेता की घोषणा 10 दिसम्बर तक की जाएगी।
निगमायुक्त डा. गर्ग ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत नगर निगम फरीदाबाद द्वारा करवाई जा रही जिंगल प्रतियोगिता, मूवी प्रतियोगिता, पोस्टर या ड्राइंग प्रतियोगिता, भित्ति चित्र, स्थानीय लोक कला प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को 12 दिसंबर तक पुरस्कार वितरण की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों, विद्यालयों, होटलों, मार्केट एसोसिएशनों, हस्पताल और आम नागरिकों से उक्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है, जिससे कि फरीदाबाद को स्वच्छता रैकिंग में सम्मानजनक स्थान मिल सके।
उक्त प्रतियोगिताओं और गूगल फार्म आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन से संबधित आदित्य शर्मा से फोन नम्बर 7000704263 पर संपर्क किया जा सकता है।


Related posts

सैक्टर-15 की मार्किट में फ्री वाई-फाई की सुविधा

Metro Plus

अमन गोयल ने मनोरंजन पार्क के नवीनीकरण के कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus

तान्या को ससुराल वालों ने जहर देकर मारा और मायकों वालों की महिलाओं से की मारपीट

Metro Plus