Metro Plus News
फरीदाबाद

फौगाट की शिकायत पर पुलिस कमिश्रर ने दिए शराबियों पर कार्यवाही करने के आदेश।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,11 दिसम्बर:
सेक्टर-56 में खुले में शराब पीने वालों की अब शामत आने को है। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने इस बारे में सीधे चौकी इंचार्ज सेक्टर-55 को अतिरिक्त गश्त लगाने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने यह कार्रवाई आरडब्ल्यूए सेक्टर 56-56ए के प्रधान डॉ. सतीश फौगाट की शिकायत पर की।
पुलिस आयुक्त ने आज जिले के विभिन्न क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों को मशविरा करने के लिए बुलाया था। इनमें शामिल डॉ. सतीश फौगाट ने उन्हें बताया कि सेक्टर-56 से होकर औद्योगिक सेक्टरों-24, 25, 58, 59 की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर खुले स्थान पर बड़ी मात्रा में सीवर के ढक्कन आदि सामान पड़े हुए हैं। जहां पर शाम के समय नशाखोर व्यक्ति खुले में बैठकर शराब का सेवन करते हैं। जिससे यहां से गुजरने वालों को असमंजस, डर और शर्मसार होने का सामना करना पड़ रहा है। इस पर लगाम लगाई जाए।
डॉ. फौगाट ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले साल एक व्यक्ति को शराबियों ने मारकर सीवर में डाल दिया था। जिसकी बाद में सड़ी गली लाश पुलिस ने बरामद की थी। इस प्रकार की घटनाओं की कहीं पुनरावृत्ति न हो जाए, इसलिए यहां पर सख्ती की आवश्यकता है।
इस पर जिला पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने मौके पर सेक्टर-55 पुलिस चौकी इंचार्ज को फोन कर संबंधित क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त लगाने और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शराब खुले में पीने की चीज नहीं है। इस पर तुरंत लगाम लगाई जाए और शाम के समय पांच से सात बजे तक अधिक ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर डीसीपी हैडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन, एसीपी हैडक्वार्टर आदर्शदीप सिंह सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से मौजिज व्यक्ति शामिल थे।



Related posts

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने Graduation Day पर विद्यार्थियों को की लाखों की स्कॉलरशिप वितरित।

Metro Plus

बेहतर कल के लिए अच्छे बीज बोएं स्कूल प्रबंधक: राजेश नागर

Metro Plus