Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

FIA और Rotary लाए बेरोजगार फ्रेश युवाओं के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग और नौकरी का सुनहरी मौका?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जनवरी:
फरीदाबाद-पलवल जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या बनी हुई है। पिछले कुछ महीनों में Covid-19 और लॉकडाऊन के चलते तो यह समस्या और ज्यादा गंभीर हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए शहर की प्रमुख औद्योगिक संस्था फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (FIA) और रोटरी इंटरनेशनल लेबर विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
युवा बेरोजगारों खासकर फ्रेशर्स के सामने आ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए FIA और रोटरी इंटरनेशनल ने रोटरी ग्लोबल ग्रांट से बाटा चौक स्थित FIA कार्यालय के परिसर में ही सन् 2014 से एक स्किल डवलपमेंट सेंटर खोला हुआ है जहां फ्रेश युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें हुनरबंद बना अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया जाता है। इस सेंटर में कम्प्यूटर लैब सहित वेल्डिंग, टर्नर (लेथ एंड सीएनसी) और ग्राइंडिंग की अत्याधुनिक मशीनें लगी हुई हैं। उक्त दोनों संस्थाएं अब तक फरीदाबाद और पलवल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 400 से ज्यादा फ्रेश युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार दिलवा चुकी हैं।
बता दें कि इस स्किल डवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन रोटेरियन एचएच भूटानी, FIA के प्रधान बीआर भाटिया और डिप्टी लेबर कमिश्रर यानि DLC अजयपाल डूडी फ्रेश युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। FIA 10वीं-12वीं पास फ्रेश बेरोजगार युवाओं के लिए कई प्रकार की ट्रेनिंग योजनाएं चला रखी हैं जिसमें फ्रेशर्स ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं।
DLC अजयपाल डूडी और रोटेरियन भूटानी ने बताया कि बाटा चौक स्थित फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के परिसर में युवाओं को वेल्डर, टर्नर (लेथ एंड सीएनसी) और ग्राइंडर का कोर्स/ट्रेनिंग कराई जाएगी जो ट्रेनिंग 15 से 24 महीने की होगी और बाकायदा उन्हें इसके बाद नेशनल अप्रिंटर्स प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बेसिक ट्रेनिंग प्रोवाईडर अप्रिंट्स सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यहीं नहीं, साथ ही साथ ट्रेनिंग लेने वाले युवा को ट्रेनिंग के दौरान पहले तीन महीने तक 3-3 हजार रूपये, उसके अगले 9 महीने तक 6-6 हजार रूपये और अंतिम तीन महीने 7-7 हजार रूपये भी दिए जाएंगे।
इस संदर्भ में फरीदाबाद जिले के DLC अजयपाल डूडी ने बताया कि फरीदाबाद जिले के उन फ्रेश बेरोजगार युवाओं के लिए ये सुनहरी मौका है जो स्वयं हुनरमंद बनकर कुछ करने की चाह रखते हैं। इसके लिए 10वीं-12वीं पास पढ़े लिखे युवा वेल्डर, टर्नर (लेथ एंड सीएनसी) और ग्राइंडर का कोर्स/ट्रेनिंग करके अपने लिए ट्रेनिंग के दौरान अपने खर्चे-पानी का जुगाड़ कर सकते हैं और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फरीदाबाद में ही किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इसके लिए लेबर विभाग उनको नौकरी दिलाने में अपनी पूरी मदद करेगा।
DLC अजयपाल डूडी के मुताबिक ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उस युवा को फरीदाबाद ही बड़ी कंपनी में पक्की नौकरी भी उनका लेबर विभाग लगवाकर देगा।
काबिलेगौर रहे कि फरीदाबाद जिले की कंपनियों में वेल्डर, टर्नर (लेथ एंड सीएनसी) और ग्राइंडर का काम करने वाले कम लोग हैं जिसके चलते लेबर विभाग ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर ये कदम उठाया है जिससे कि बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक समाप्त होगी।
DLC अजयपाल डूडी ने बाकायदा इसके लिए अपना मोबाईल नंबर 9729789083 भी दिया है जिस पर कोई भी बेरोजगार युवा उनसे इस संदर्भ में ओर ज्यादा जानकारी भी ले सकता है। या फिर नीचे दिए गए फार्म पर लिखे नंबरों पर भी इस बारे में सम्पर्क किया जा सकता है।

डिप्टी लेबर कमिश्रर यानि DLC अजयपाल डूडी


Related posts

खट्टर सरकार छात्र संघ चुनाव के नाम पर कर रही है तुच्छ राजनीति !

Metro Plus

FMS में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

रोटरी क्लब एनआईटी ने पौधारोपण कर लगाए आयुर्वेदिक प्रजातियों के पौधे

Metro Plus