Metro Plus News
दिल्ली

चिटफंड घोटाला में CBI ने रोजवैली ग्रुप के प्रमुख गौतम कुंडु की पत्नी को किया गिरफ्तार

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
नई दिल्ली, 17 जनवरी:
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में रोज वैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडु की पत्नी शुभ्रा कुंडु को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने पोंजी घोटाले में कथित भूमिका को लेकर शुभ्रा को गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वांछित थी। रोज वैली समूह ने हजारों लोगों को निवेश पर अच्छा लाभ देने का झांसा लेकर उनका धन कथित तौर पर हड़प लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रोज वैली समूह ने इन योजनाओं के तहत निवेशकों से 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि एकत्र की है। उन्होंने बताया कि रोज वैली ने देशभर के होटलों और रिसॉर्ट में पर्याप्त निवेश किया था। शुभ्रा द्वारा संचालित आभूषण चेन अद्रिजा को जांच शुरू होने के बाद एजेंसियों ने सील कर दिया था। ईडी ने नवम्बर, 2019 में शुभ्रा के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया था। ईडी ने सेबी द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर मार्च, 2015 में गौतम कुंडु को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद है। ईडी अब तक रोज वैली की 2,300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।



Related posts

रोटरी क्लब मिड टाऊन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

Metro Plus

ROTARY CLUB DELHI MEGAPOLIS INSTALLATION CEREMONY OF PRESIDENT RTN. AJIT SINGH CONDUCTED AMIDST GRACE AND GRANDEUR.

Metro Plus

सूरजकुंड मेले में आने वालों के लिए की मोबाइल एप्लीकेशन शुरुआत: सुमिता मिश्रा

Metro Plus