Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रेमेडेसिविर मैडिसिन के दुरूपयोग और ब्लैक मार्किटिंग करने वालों को SDM अपराजिता की चेतावनी!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 30 अप्रैल
: एसडीएम अपराजिता ने कहा है कि प्रशासन रेमेडेसिविर की ब्लैक मार्किट को बिल्कुल खत्म करना चाहता है ताकि जरूरतमन्द लोगों को समय पर रेमेडेसिविर का इंजेक्शन मिल सके और उन्हे इधर-उधर भटकना ना पड़ें। प्रशासन ब्लैक मार्किटिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठायेगा यदि कोई अस्पताल या व्यक्ति ब्लैक मार्किटिंग करने में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम कम नोडल अधिकारी अपराजिता ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए रेमेडेसीविर इंजेक्शन की उपलब्धता बारे किसी भी मरीज को यदि जिला के किसी अस्पताल ने रेमेडेसिविर मैडिसिन प्रिस्क्राइब/सलाह देता है तो वह अस्पताल या डॉक्टर यह नहीं बोल सकता कि वो मरीज ये दवाई बाहर से लेकर आए। उन्होंने कहा कि या फिर मरीज को ऊंचे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकता और ना ही उसे दर-दर भटकने के मजबूर किया जा सकता।
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि जिस मरीज के नाम पर प्रशासन रेमेडेसिविर मैडिसिन आंवटन करेगा उस अस्पताल को उसी मरीज को ही वह डोज देनी होगी। यदि प्रशासन के संज्ञान में आता है कि किसी भी डॉक्टर ने रेमेडेसिविर मैडिसिन का गलत प्रयोग करने के लिए जरूरत से ज्यादा वायल्स रिक्मंड की है या फिर उन वायल्स की नकली प्रिस्क्रपशन/सलाह के बेसिस पर ब्लैक मार्किटिंग करने के कोशिश की है तो उस अस्पताल का या इलाज कर त्वरित रूप से लिख दिया जायेगा।
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि यदि डॉक्टर ने कोविड-19 के मरीज को रेमेडेसीवर, प्रिस्क्राइब/सलाह दी है तो मरीज का उपचार करने वाले डॉक्टर से या अस्पताल के मैडिकल सुपरीटेन्डेन्ट से कहे कि वो प्रशासन द्वारा दिया रेक्यूजिशन फार्म भरना सुनिश्चित करे। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि जैसे ही कोविड-19 के अस्पताल द्वारा फार्म भरा जायेगा वैसे ही मरीज की रेमेडेसीवर की डोज के लिए प्रशासन को तुरन्त ही रिक्वेस्ट रेज/उपलब्ध हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि अगले दिन कोविड-19 मरीज उचित दामों पर प्रशासन सीधे ही अस्पताल में रेमेडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध करवा जायेगा। नोडल अधिकारी ने कहा इसी के साथ ही अस्पताल द्वारा सीधे ही मरीज को कोविड-19 के ईलाज की वैक्सीन डोज दे दी जायेगी।
एसडीएम अपराजिता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जनता अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहे और रेमेडेसिविर के इंजेक्शन के लिए किसी को भटकना नहीं पड़ेगा। उनको जैसे ही रेमेडेसिविर का इंजेक्शन उनका डॉक्टर प्रिस्क्राइब/लाह करता है। उनको अपने डॉक्टर को कहना है कि प्रशासन को ऑनलाईन रेक्यूजिशन फार्म रेज/उपलब्ध करे ताकि प्रशासन एडिक्वेट् डोज उक्त मरीज के नाम उस अस्पताल को उपलब्ध करवा सके।


Related posts

नशा करने वाले और नशीले पदार्थों को बेचने वाले हो जाए सावधान। जानें क्यों?

Metro Plus

एडिशनल सचिव के लिए मनोज अरोड़ा की दावेदारी मजबूत

Metro Plus

Vidyasagar International School के 7 विद्यार्थी को बेहतरीन बोर्ड रिजल्ट लाने पर किया सहोदया उष्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

Metro Plus