Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कोरोना महामारी से बचाव के लिए मस्जिद में न जाकर अपने घर पर रहकर ही अदा करें नमाज: पुलिस कमिश्नर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 जुलाई:
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी डीसीपी, एसीपी, सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए यूनिट तथा ट्रैफिक पुलिस को बकरीद के पर्व पर कोरोना नियमों की पालना एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर नजर रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा लोगों को इस महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक स्थानों पर भीड़ इके करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों को बकरीद के अवसर पर अपने घर पर रहकर ही नमाज अदा करने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की हिदायत दी है ताकि उन के माध्यम से कोरोना संक्रमण उनके परिवार तक न फैल सके। कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन ना हो इसके लिए पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ईद के पर्व के चलते फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले धार्मिक स्थलों मस्जिद पर पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में भी कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक स्थल और राजनीतिक कार्यक्रम इत्यादि में भीड़ इकट्ठी होने के लिए मनाही है। थाना व चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए पुलिसकर्मी लगातार अपने थानाक्षेत्र में पडऩे वाले धार्मिक स्थलों के आस-पास लगातार गश्त करेंगे।
बकरीद के साथ-साथ बारिश के मौसम के चलते यातायात प्रबंधन में अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं इसलिए सभी यातायात प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि ज्यादा जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करके वहां पर यातायात प्रबंधन को दुरूस्त करके वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंह ने फरीदाबाद जिले में रह रहे लोगों से अपील की है घरों में रहकर हंसी खुशी अपने परिवार के साथ ईद मनाए और प्रबुद्ध नागरिक होने का परिचय दें। घरों से बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यदि घर से बाहर निकलना अति आवश्यक हो तो मास्क का इस्तेमाल करें, समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहे। ईद के अवसर पर कोरोना नियमों का पालन करें किसी तरह की कोई लापरवाही ना बरतें। जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए ना खुद मुसीबत में पड़े ना दूसरों को मुसीबत में डाले, घर पर रहें सुरक्षित रहें।


Related posts

जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर परिस्थिति में खुश रहने का प्रयास करना चाहिए: सुधांशु महाराज

Metro Plus

Vidyasagar के साहिल बूरा ने Kick Boxing में जीता पदक

Metro Plus

सीमा त्रिखा की देखरेख में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर किया गया पौधोरोपण।

Metro Plus