Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ

सोनिया शर्मा
पलवल,18 अगस्त: जिला उद्योग केन्द्र तथा अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों का उपकरण हार्डिकान लिमिटेड द्वारा आयोजित एक माह का नि:शुल्क अनुसूचित जाति हेतु उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला उद्योग केन्द्र के उप-निदेशक भीम सिंह ने किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे स्कील इंडिया जैसे कार्यक्रमों का लाभ उठाते हुए अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें।
इस अवसर पर डा० जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ समन्वयक हार्डिकन ने कार्यक्रम में आये 35 अनुसूचित जाति के युवाक-युवतियों को उद्यमिता विकास, योजना निर्माण, बाजार सर्वे, विभिन्न उद्यमियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को उद्योग प्रारम्भ करने के संबंध में आवश्यक जानकारियों से परिचित करवाया जाएगा। सफल परिक्षार्थियों को एक हजार रूपए का चैक प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र समन्वयक आनन्द भारद्वाज, प्रेम सिंह व राजीव गुप्त सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

4 2



Related posts

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने FPSC की ओवरऑल विनर की ट्रॉफी जीत अपना परचम लहराया।

Metro Plus

Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal with new Chief Secretary, Mr. P. K. Gupta who called on him at his residence at Chandigarh.

Metro Plus

9 माह से 15 साल तक के लिए टीकाकरण जरूरी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus