नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 19 अगस्त: फरीदाबाद मॉडल स्कूल सैक्टर-31 में 12वीं की छात्रा दीपिका यादव ने आल इंडिया प्री-मेडिकल एन्टै्रस (एआईपीएमटी) में हरियाणा क्षेत्र में 534 रैंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर डायेरक्टर उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशिबाला ने दीपिका को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। दीपिका ने अपनी इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अपने अध्यापकों व अपने अभिभावक का आभार व्यक्त किया।