Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

लॉकडाउन में CM व मंत्रियों की गाडिय़ों ने फूंक डाला लाखों का तेल! जाने क्यों और कैसे?

Metro Plus से Naveen Gupta की खास रिपोर्ट।
चंडीगढ़, 21 सितंबर:
लॉकडाउन में जब लोग घरों के अंदर बंद थे और व्यापार तक से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप हो गया था, तब भी हरियाणा सरकार की गाड़ी सात माह तक रेलमपेल चलती रही। हरियाणा मंत्रीमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36 लाख, 30 हजार, 657 रूपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख, 75 हजार रूपये की मर्सडीज गाड़ी खरीदी गई। वहीं विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36 लाख, 30 हजार, 657 रूपये कीमत की एक गाड़ी खरीदी गई। लॉकडाउन में जब किसी का भी घर से बाहर निकलना व आना-जाना बंद था, तब भी मंत्रियों ने हजारों किलोमीटर का सफर तय कर लाखों का तेल फूंक दिया। यह खुलासा RTI से मिली जानकारी में हुआ है।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि हरियाणा सरकार के मंत्रियों, मुख्यमंत्री एवं अन्य VIP लोगों के लिए कितनी गाडिय़ां खरीदी गई हैं और जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाडिय़ां चली हैं और इनमें कितने रूपये का तेल का खर्च आया है। इसका जवाब सरकार की तरफ से भेजा गया है जिसमें मुख्यमंत्री के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री के लिए एक मर्सडीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जेपी दलाल, को-ऑपरेटिव मंत्री डॉ.बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए एक-एक नई गाड़ी की खरीद की गई है। इन गाडिय़ों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शायी गई है।
अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36 लाख, 30 हजार, 657 में खरीदी गई है जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीद हुई है, जो सबसे महंगी है।
सीएम/मंत्रियों की जनवरी से जुलाई-2021 तक चली गाडियां का विवरण:-
पद का नाम किलोमीटर तेल पर खर्च राशि

  1. मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20,503 02,18,114
  2. परिवहनमंत्री मूलचंद शर्मा 88,090 8,58,527
  3. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता 51,976 5,63,572
  4. गृहमंत्री अनिल विज 54,260 4,77,112
  5. शिक्षामंत्री कंवरपाल 28,287 8,79,540
  6. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27,980 2,96,968
  7. ओमप्रकाश यादव राज्यमंत्री 1,16,456 11,55,360
  8. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 1,07,988 10,99,656
    9-बनवारीलाल कोआपरेटिव मंत्री 42,918 5,15,224
  9. संदीप सिंह राज्यमंत्री 71,814 8,22,918
  10. रणजीत सिंह बिजली मंत्री 91,952 9,05,905
  11. अनूप धानक राज्यमंत्री 83,624 8,27,800
  12. कमलेश ढांडा राज्यमंत्री 80,950 8,63,984
  13. दुष्यंत सिंह चौटाला डिप्टी सीएम 27,351 3,29,617

Related posts

दिल्ली में लागू हुआ ऑड-ईवन नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का जुर्माना

Metro Plus

गऊ तस्करों और गऊ रक्षकों के बीच मुठभेड़, गोलियां चली

Metro Plus

Manav Rachna यूनिवर्सिटी ने दिग्गजों को सम्मानित किया गया

Metro Plus