Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

जीवन में स्वच्छता को अभिन्न अंग बनाना जरूरी: चिलाना

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 1 अक्टूबर:
टाइम इक्विपमेंट प्राईवेट लिमिटेड ने रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद के सहयोग से नए औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व कंपनी के निदेशक सचिन चिलाना ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से गांधी जयंती पर अपने कर्मचारियों के साथ इस अभियान का आयोजन कर रहे हैं। इस अभियान में लगभग 100 कर्मचारियों ने भाग लेकर प्लास्टिक बैग, रैपर, बोतलें और अन्य गैर-बायो ग्रेडेबल कचरे को विभिन्न स्थानों से उठाकर स्वच्छ किया।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक सचिन चिलाना ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को अभिन्न अंग बनाना है। इसके लिए सभी को मिलकर अपने आसपास के स्थानों को साफ व स्वच्छ रखना जरूरी है। ऐसा करके जहां पर्यावरण को बेहद फायदा होगा, वहीं मानव भी अनेक प्रकार की बीमारियों से भी बचा रहेगा। जहां इंसान रहेगा वहां गंदगी व कूड़ा होना स्वाभाविक है, लेकिन हमें जरूरत है कूड़े को साफ करने की। अगर सावधानी बरती जाए तो बीमारी से बचा जा सकता है या फिर उसका असर कम किया जा सकता है।
इस मौके पर आरके चिलाना ने कहा कि बीमारी का कारण कोई न कोई संक्रमण होता है। यह संक्रमण गंदगी व हमारी लापरवाही के कारण फैलता है। साफ-सफाई के बारे में हमें बचपन से ही जागरूक किया जाता है। लेकिन लापरवाही व आलस्य के चलते हम कई चीजों में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते। ऐसे में स्वच्छता अभियान के तहत हम सभी को इसे अपनना चाहिए और इसकी शुरूआत सब सभी को अपने घर व ऑफिस से करनी चाहिए,जहां हम रहते हैं और जिस स्थान पर काम करते हैं वहां स्वच्छता का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है।
इस अभियान में धु्रव खोसला, प्रणव चोपड़ा, आंचल गांधी, श्वेता विश्वकर्मा और टाटा हिताची से हरिंद्र सैनी ने भी भाग लिया।


Related posts

कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

Metro Plus

रॉयल हेरिटेज सोसायटी द्वारा शूटर शिखा नरवाल का स्वागत किया गया

Metro Plus

सत्तारूढ़ भाजपा ने पार्टी संगठन में फरीदाबाद से देखो किस पर विश्वास जताया!

Metro Plus