नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 नवंबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन द्वारा फरीदाबाद मॉडल स्कूल तथा रोटरी क्लब आस्था के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 154 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एसडीएम महावीर प्रसाद, युवा भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र देवेंद्र चौधरी व नगर निगम के पार्षद अजय बैंसला ने शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के प्रधान जितेन्द्र सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएस मलिक, चार्टर प्रधान जेपी मल्होत्रा, गौरव किंद्रा, रूपम उपाध्याय, सुधीर जैनी, अनिल बहल, डीपीएस चोपड़ा, रोटरी क्लब आस्था के प्रधान नीरज भूटानी आदि रोटेरियन विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस मौके पर अभिभावकों के साथ ही अनेक लोग रक्तदान करते हुए इस नेक कार्य का हिस्सा बने।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के प्रधान जितेन्द्र सिंह छाबड़ा, रोटरी क्लब आस्था के प्रधान नीरज भूटानी तथा स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है। आपके खून की एक बूंद किसी की जिन्दगी बचा सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।
स्कूल की प्रधानाचार्या शशिबाला ने सभी को इस समाज कल्याण के कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद था।